Rajasthan Education News: अब सेमेस्टर सिस्टम के तहत होंगी स्नातक की परीक्षाएं, राज्यपाल ने दिए निर्देश

Rajasthan News:

Rajasthan News:

Rajasthan Education News: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में अब छात्रों को सेमेस्टर सिस्टम के तहत परीक्षाएं देनी होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही राजस्थान में स्नातक के लिए सेमेस्टर प्रणाली लागू होने जा रही है। सोमवार को हुई कुलपति समन्वय समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पूरे प्रदेश में उच्च शिक्षा के विभिन्न विषयों में पाठ्यक्रमों की एकरूपता एवं स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू करने के लिए विश्वविद्यालयों को कार्य करने के निर्देश दिए।

डेटा लीक पर भी हुई चर्चा

राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से संबंधित डेटा लीक की चर्चा करते हुए इसे गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विश्वविद्यालयों में कुल सचिव एवं वित्त नियंत्रक के खाली पदों को राज्य सरकार स्तर पर नीति निर्धारित कर समय सीमा निश्चित करते हुए शीघ्र भरा जाए। बैठक में शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों को विकल्प के आधार पर नवीन विश्वविद्यालयों का संघटक कॉलेज बनाए जाने में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों दोनों का ही हित निहित है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan CET की मुख्य परीक्षा को लेकर फंसा पेंच, 7000 पदों की 11 हजार भर्तियां अटकीं, बोर्ड के पास नहीं चयन का फॉर्मूला

अम्ब्रेला एक्ट का ड्राफ्ट विधि विभाग को भेजा

वहीं, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों के लिए समान अम्ब्रेला एक्ट का ड्राफ्ट विधि विभाग को भिजवाया गया है, जिसमें कुलसचिव, वित्त नियंत्रक के पदों को केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की तर्ज पर भरने एवं विश्वविद्यालयों में भर्तियों के लिए अलग आयोग बनाने का प्रस्ताव है।

ये भी पढे़ं: Summer Vacation: बिहार के स्कूलों में इस दिन से पड़ रहीं गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब से कब तक रहेगा अवकाश?

Exit mobile version