GOVERNMENT JOBS : SDM , ADM , DM  TEHSILDAR  की सरकारी नौकरी पाने के लिए आज ही करें ये काम, बन जाएगा भविष्य

GOVERNMENT JOBS : हर इंसान का सपना होता है कि वह भी सरकारी नौकरी करे उसे भी एक अच्छा पद मिले। अगर आप भी उनमें से एक है  जिन्हें SDM , ADM .DM  TEHSILDAR  जैसे पदों पर काम करना है या फिर अपनी पंसदीदा नौकरी चाहिए तो ये खबर सिर्फ आपके लिए हैं।

सरकारी पदों पर नौकरी कैसे करें प्राप्त?

हर किसी का सपना तो होता है  कि वह किसी  ऊँचे पद पर नौकरी करें, लेकिन उस पद तक पहुँचने के लिए उम्मीदवारों को काफी  मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि बिना मेहनत के इस पद तक पहुंचना काफी मुश्किल हैं। सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आप कोचिंग का सहारा ले सकते हैं। बैंक से लेकर पुलिस तक में जानें के लिए एग्जाम से गुजरना पड़ता है। इस लिए सरकारी क्षेत्र में जानें से पहले किसी कोचिंग का सहारा जरूर लै।

कौन- कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है ?

SDM , ADM , DM पदों तक पहुँचने के लिए उम्मीदवारों को य़ूपीएससी और स्टेट PCS का एग्जाम देना पड़ता है। इन एग्जाम को पास करने के लिए इसमें तीन चरण शामिल है पहला प्री , दूसरा मेन्स और तीसरा इंटरव्यू। परीक्षा का रिजल्ट तीनो चरण के नंबरो को मिलाकर ही दिया जाता है । इसलिए इन एग्जाम के लिए तैयारी करते रहें।

कब होती है यह परीक्षा ?

SDM , ADM .DM पदों के लिए यह परीक्षा साल में एक बार केन्द्रीय और राज्य सरकार के द्वारा आयोजित कराई जाती है। जिसमें हर साल लाखों छात्र अप्लाई करते है, लेकिन  पास कुछ ही हो पाते है। अगर इच्छुक उम्मीदवार भी इन पदों के  लिए अप्लाई करना चाहता हैं तो उसे इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं।

क्या होता है SDM ?

SDM   यानी SUB- DIVISIONAL MAGUSTRATE एक राज्य में काफी सारे जिले होते है इन जिलों में काफी सारे क्षेत्र होते है जो उन अलग- अलग क्षेत्रों को या उनमें हो रही सभी गतिविधियों का जिम्मेदार होता है उसे SDM  कहते है । यूपीएससी में पास हुआ उम्मीदवार जो IAS बनता है उसका भी यहीं दर्जा होता है ।

यह भी पढे़ : MP BOARD RESULT 2023 का परिणाम इस दिन होगा जारी , यहां से करें डाउनलोड

क्या होता है तहसीलदार ?

तहसीलदार का मुख्य काम भूमि से जुड़े टैक्स या कर से संबधित होता है । यह लोग रैव्य्नू इंस्पेक्टर के साथ मिलकर काम को चलाते है।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version