Government Jobs: उपनिरीक्षक-प्लाटून कमाण्डर एग्जाम-2021 के लिए 19 मई तक होगा इंटरव्यू, जमा करने होंगे ये प्रमाण पत्र

Government Jobs

Government Jobs

Government Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग-2021 के इंटरव्यू का 8वां चरण आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है। आरपीएससी की ओर से इस परीक्षा के कुल 859 पदों के लिए इंटरव्यू चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं।

19 मई 2023 तक होगा इंटरव्यू

RPSC सचिव एचएल अटल ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू 8 मई से 12 मई 2023 तक आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 15 मई से 19 मई 2023 तक भी इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान करीब 500 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को तय समय पर इंटरव्यू लेटर आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: GSL Recruitment 2023: 36 मैनेजर पदों पर BE/B-Tech के लिए निकली सरकारी नौकरी, यहां से करें आवेदन

अब तक 2596 अभ्यर्थियों का हो चुका है इंटरव्यू

एचएल अटल ने बताया कि पहले से सातवें चरण तक कुल 2596 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जा चुका है। अब 19 मई तक आठवें चरण का इंटरव्यू लिया जाएगा। इसको लेकर आयोग की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके अनुसार साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल-प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। साथ ही फोटो भी साथ लाने होंगे। इंटरव्यू के समय अगर आपके पास ये प्रमाण पत्र नहीं हुए तो आपको वंचित कर दिया जाएगा।

जमा करने होंगे आवेदन पत्र

सचिव एचएल अटल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने आयोग को अपना विस्तृत आवेदन पत्र नहीं दिया है उन्हें इंटरव्यू के समय विस्तृत आवेदन पत्र जमा कराना होगा। साथ ही सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी भी जमा करने होंगे। अगर आप पूरा विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे आयोग की वेबसाइट https.//rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही जो भी अभ्यर्थी इंटरव्यू देने पहुंचेंगे उन्हें राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी।

ये भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version