Government Job: BARC और ISRO में 26521 पदों पर भर्ती, सरकारी नौकरी है सपना तो जल्दी करें अप्लाई

Government Job: भारत में सरकारी नौकरी बहुत लोगों का सपना होता है। हर किसी का सपना लेकिन पूरा नहीं होता। उन लोगों के लिए जिनका सपना अभी पूरा नहीं हुआ है। सरकार ने 26521 पदों पर भर्ती निकाली हैं। यह सारे पद किसी एक संस्थान में नहीं है बल्कि अलग-अलग संस्थानों में हैं। इन सभी संस्थानों में नौकरी के लिए जानना जरूरी है कि किस संस्थान में किस पद कि कितने आवेदन मांगे गये हैं। उन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया है।

बार्क में होंगे कुल कितने पद

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंचर भारत में विज्ञान को लेकर बहुत ही लोकप्रिय संस्थान माना जाता है। विज्ञान के छात्र उस संस्थान में नौकरी पाने को अपना सौभाग्य समझते हैं। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने अलग-अलग पदों पर बहुत सारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस संस्थान में कुल 4374 पद भरे जायेंगे। इन वैकेंसी के लिए कैंडि़डेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। अगर बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के आवेदन आते हैं तो इंटरव्यू में पहले स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जा सकता है। डिटेल जानने के लिए barc.gov.in पर जाएं।

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

छत्तीसगढ़ टीचर भर्ती 2023

छत्तीसगढ़ सरकार ने कुल 12489 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती छत्तीसगढ़ व्यापम रिक्रूटमेंट के अंतगर्त होनी है। इन पदों पर नौकरी की इच्छा रखने वाले जल्दी ही अप्लाई कर दें। इन पदों पर 6 मई से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इनमें से 6285 असिस्टेंट टीचर के पद हैं। इनमें से 5772 पद टीचर के हैं और 432 पद लेक्चरर के हैं और डिटेल जानने और आवेदन करने के लिए vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।

बीईएल रिक्रूटमेंट 2023

भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीईएल इंडिया की नवरत्न कंपनियों में से एक हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 428 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 18 मई 2023 है। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए कैंडिडेट्स को बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता bel-india.in है

बिहार में बीटीएससी जेई पदों पर भर्ती

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के बंपर पद पर भर्ती निकाली है। बीबीएससी के जेई पद पर आवेदन करने के लिए लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 है। इसके लिए कैंडिडेट्स को बिहार टेक्निकल कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस btsc.bih.nic.in. पर जाकर लिंक पर किलक कर सकते हैं। इसी पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version