Scholarships 2023 For Study Abroad: अगर आप यूरोप के स्लोवेनिया में जाकर पढ़ाई करने की चाहत रखते हैं तो ये सपना सच हो सकता है। क्योंकि यहां पर पढ़ाई करने के लिए आपको अच्छी खासी छात्रवृत्ति मिल जाएगी। लिहाजा इस छात्रवृत्ति योजना से मिलने वाली सहायता से आपके अधिकतर खर्च पूरे हो सकते हैं। दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्लोवेनिया की सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इसके लिए निर्धारित समय सीमा से पहले ही आवेदन कर दें अन्यथा बाद में आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। यहां अभ्यर्थियों को ध्यान देने की जरुरत हैं कि स्लोवेनिया सरकार (Slovania Government) द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति (Scholarship) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च निर्धारित की गई है।
Slovenia Scholarship के लिए अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन
आपको बता दें कि आधिकारिक अधिसूचना में साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को SAKSHAT Portal की ऑफिशियल वेबसाइट proposal.sakshat.ac.in पर विजिट करना होगा। यहां से अभ्यर्थी को छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मालूम हो कि यह छात्रवृत्ति सिर्फ भारतीय छात्रों के लिए है उपलब्ध है। ऐसे में जो भारतीय छात्र इसे प्राप्त करना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे छात्रवृत्ति को लेकर स्लोवेनिया सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य पढ़ लें।
Slovenia Scholarship: इसके बीना आवेदन नहीं होंगे स्वीकार्य
आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि ”छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के अलावा, डोजियर को The Undersecretary (Scholarships), Ministry of Education, West Block -1, Wing 6, 2nd Floor, R.K. Puram, New Delhi 110066 पते पर भेजना होगा। डोजियर के ऊपर Slovenian Government Scholarship 2023/2024 Application लिखना अनिवार्य है।”
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।