GOA BOARD RESULT 2023 : गोवा बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एण्ड हायर सेंकेंडरी ऐजुकेशन GBSHSE ने बारहवीं के परिणाम की तारीख अपनी आधिकारिक साइट पर जारी कर दी है। गोवा बोर्ड के अनुसार 12वीं की परीक्षा का परिणाम 6 मई , 2023 को शाम 4:30 बजे के करीब गोवा बोर्ड के आधिकारिक साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जो भी छात्र इस बार 12 वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वह इनकी ऑफिशियल साइट gbshse.in पर जाकर चेक कर सकते है।
कब हुई थी गोवा बोर्ड की परीक्षा
गोवा बोर्ड की परीक्षा HSSC बोर्ड द्वारा इस बार दो टर्म में आयोजित करवाई गई थी। पहले टर्म की परीक्षा 10 नंबर से 25 नंबर , 2022 तक आयोजित हुई थी । वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा 15 मार्च से 31 मार्च , 2023 तक करवाई गई थी।
कहाँ होगी परीक्षा की घोषणा
12वीं परीक्षा की घोषणा गोवा बोर्ड की तरफ से कॉन्फ्रेस हॉल , ग्राउंड फ्लोर , शिक्षा निदेशालय , पोरवोरिम गोवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए घोषित किया जाएगा। 6 मई को अभ्यर्थी केवल अपना परिणाम देख सकते है। लेकिन अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट 8 मई सुबह 9 बजे के बाद ही डाउनलोड कर सकते है।
इसे भी पढ़ेंः NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे
कितने अभ्यार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल
इस साल की परीक्षा में कुल 19802 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 9872 लड़कियां और 9930 लड़के थे।
कैसे परिणाम चेक करें
परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी.को गोवा बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाना है या सीधा यहां पर दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है। लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र को गोवा बोर्ड 12 रिजल्ट पर क्लिक करना है। फिर छात्र को अपना नाम और बोर्ड रोल नंबर डालना है।फिर सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते है। इसके साथ ही रिजल्ट को डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।