Goa Board HSSC Result 2023: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बोर्ड ने शनिवार शाम को रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर अपना स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में करीब 19 हाजर से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
95.46 फीसदी रहा 12वीं का परिणाम
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल गोवा बोर्ड 12वीं में कुल 95.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसमें छात्राओं का पास प्रतिशत 95.88%, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 95.03% है। बता दें कि इस साल गोवा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 19,802 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 19,377 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में से 18,497 छात्र ही पास हुए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं। वेबसाइट पर जाकर Announcements के लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें Check GBSHSE 12th Result 2023 पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। यहां पर रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करें और उसे सबमिट कर दें। थोड़ी देरी में आपकी मार्कशीट आपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी। अब इस मार्कशीट को यहां से डाउनलोड या प्रिंट कर लें।
बता दें कि गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दो टर्म में करवाई थी। पहले टर्म की परीक्षा 10 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षाएं 15 मार्च से 31 मार्च 2023 तक चलीं थी। फिलहाल बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।