GLA University: जीएलए बीटेक मैकेनिकल के 12 विद्यार्थी टीसीई में चयनित

GLA University: मथुरा। कोर इंजीनियरिंग कौशल, विशेषज्ञता और तकनीकी क्षमताओं के साथ अपने ग्राहकों के लिए एकीकृत सेवा मॉडल के रूप में काम करने वाली कंपनी टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स ने जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीटेक मेकेनिकल के 12 विद्यार्थियों को रोजगार दिया। बेहतर पैकेज और कोर कंपनी में रोजगार पाकर विद्यार्थी उत्साहित हैं। दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स ने बीते दिनों जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में कैंपस प्लेसमेंट कर बीटेक मैकेनिकल के विद्यार्थियों को बेहतर पैकेज पर रोजगार का अवसर प्रदान किया है। इससे पूर्व कंपनी पदाधिकारियों ने मैकेनिकल के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिया। दोनों परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान और कौाल का बेहतर प्रर्दान किया।

विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे

इसके बाद कंपनी पदाधिकारियों ने 12 चयनित विद्यार्थी अंकित सिंह, निखिल शर्मा, नेहा यादव, शिवम शर्मा, सार्थक शुक्ला, निखिल उपाध्याय, शशांक शेखर, निधि पाठक, सोहम त्यागी, आदित्य कुमार, अनुज यादव एवं सौरभ दुबे की सूची जारी की। चयनित सूची में नाम देखकर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। चयनित छात्रा निधि पाठक ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग में विद्यार्थियों को श्रेश्ठ बनाने के लिए तकनीकी ज्ञान हेतु आधुनिक प्रयोगाालाओं को प्रयोगात्मक ज्ञान मिलता है। विभाग की लैबें रिसर्च के लिए एक आधुनिक जगह है। शांत माहौल और हरित वातावरण में यहां विद्यार्थी शिक्षकों के सहयोग से कई पेटेंट पब्लि से लेकर ग्रांट करा चुके हैं। इनोवेान के क्षेत्र में विद्यार्थियों द्वारा नए आईडिया सुझाने के लिए इंक्यूबेान सेंटर और न्यूजेन आइईडीसी के माध्यम से आईडिया को पेटेंट में परिवर्तित करने का सुगम कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित

ये लोग रहे मौजूद

विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूश सिंघल ने बताया कि औद्योगिक कौाल आधारित प्रयोगात्मक शिक्षा, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग एवं थ्रीडी प्रिटिंग आदि प्रयोगाालाओं में विद्यार्थियों को पूर्णतया अध्ययन कराकर अनुसंधान की ओर अग्रसर किया जाता है। यही कारण है कि बेहतर तकनीकी शिक्षा हासिल होने के कारण ही विद्यार्थियों को दिग्गज कंपनियों में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य फोकस कर आगे बढ़ने की आवयकता है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट काॅरपोरेट रिलेान दीपक कुमार ने बताया कि मैकेनिकल विभाग के विद्यार्थियों ने कंपनी पदाधिकारियों के सामने तकनीकी शिक्षा का बेहतर प्रर्दान किया है। कंपनी पदाधिकारियों ने इसकी सराहना की है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी तैयार रहें और भी कंपनियां विद्यार्थियों को रोजगार देने के लिए कैंपस प्लेसमेंट आयोजित करेंगी। इस अवसर पर विभाग के असिस्टेंट प्रो. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट एडवाइजर विकास शर्मा द्वारा उचित मार्गदर्शन किया गया।

ये भी पढ़ें: Free MBBS Course: डॉक्टर बनने का सपना फ्री में होगा पूरा, यह कॉलेज कराएगा बिना किसी फीस के एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version