GL Bajaj College के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, एडमिट कार्ड नहीं जारी करने का लगाया आरोप

GL Bajaj College

GL Bajaj College

GL Bajaj College: ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग के बाहर आज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। कॉलेज के गेट के बाहर छात्रों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही कॉलेज प्रशासन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया।

एडमिट कार्ड नहीं जारी करने का आरोप

जानकारी के अनुसार जीएल बजाज कॉलेज (GL Bajaj College) में सेमेस्टर परीक्षा होने वाली है। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत की है। लेकिन छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। इसके बाद आज यानी शुक्रवार को जीएल बजाज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग के बाहर छात्रों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। इसके बाद छात्रों ने कॉलेज गेट को बंद कर दिया और धरना दे दिया। इस दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

ये भी पढ़ें: UP Board Result 2023 Date: जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार, इस दिन आ सकता है परिणाम

एक साल बर्बाद करने का आरोप

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के पास सीट नहीं थी, इसके बाद भी एडमिशन ले लिया। एडमिशन के बाद अब परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जा रहा है। साथ ही उन्हें परीक्षा देने से रोका जा रहा है। विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन पर एक साल बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि परीक्षा का जब एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है तो हकीकत पता चली।

कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग के बाहर आज यानी शुक्रवार को दिनभर विद्यार्थियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान काफी संख्या में छात्र कॉलेज गेट के बाहर डटे रहे। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्राएं भी नजर आईं। तेज धूप के बावजूद विद्यार्थियों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान विद्यार्थियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, जीएल बजाज कॉलेज प्रशासन हाय-हाय और मुर्दाबाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।

Exit mobile version