GIRLS VS BOYS : अक्सर हमने यह सुना है कि लड़के मेथ्स में लड़कियों के मुकाबले काफी ज्यादा तेज होते है और कम समय में प्रश्न को हल कर लेते है। लेकिन इस बात को एक रिसर्च द्वारा गलत बताया गया हैं यूनीसेफ की हुई एक रिसर्च ने इस बात को गलत साबित कर दिया है यूनीसेफ की हुई इस रिसर्च से एक बात सामने आई है कि लड़के नहीं जबकि लड़कियाँं मेथ्स विषय में ज्यादा आगे होती है।
एक अखबार ने यूनीसेफ द्वारा हुई डेटा का आंकलन करते हुए दावा किया हैं लड़कियां कम समय में मेथ्स के प्रश्नों को हल कर देती हैं। यूनीसेफ द्वारा हुई इस रिसर्च में 83 देशों को शामिल किया गया था जिनके ऊपर यह स्टडी करनी थी। स्टडी के दौरान यह देखने को मिला कि 38 देशों में लड़कियों ने सवालो को हल करने में कम समय लगाया , जबकि 34 देशों में लड़के आगे रहे है , लेकिन 11 देश ऐसे भी है जिनके बीच में मुकाबला करना काफी मुश्किल रहा था
किन देशों में है लड़के आगे ?
जिन 34 देशों में लड़के मेथ्स के सवाल हल करने में लड़कियों से आगे है उसमें सबसे ऊपर स्विजरलैण्ड देश शामिल है । हालाकि दोंनो जेंडर के बीच में काफी अंतर नहीं है जहाँ एक तरफ लड़कों का स्कोर 84 था , वही दूसरी ओर लड़कियों का स्कोर 83 रहा है।
इन देशों ने नही लिया हिस्सा
यूनीसेफ द्वारा जारी रिसर्च में काफी सारे देश शामिल नहीं हुए है जिसमें चीन , भारत भी शामिल है। इसके अलावा काफी सारे साउथ एशियन देश और भी है।
किन चीजों में लड़कियाँ है आगे ?
मेथ्स की प्रॉब्लम को कम समय में हल कर देने की धारणा को गलत साबित करते हुए लड़कियों ने एक बार फिर रीडिंग मामले में भी बाजी जीत ली है। रिसर्च में बताया गया है कि लड़कों के मुकाबले में लड़कियां ज्यादा अच्छे से प्रफॉर्म करती हैं ।
ये भी पढ़ें: Indian Post Recruitment: डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, आखिरी डेट से पहले करें आवेदन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।