GENERAL KNOWLEDGE :भारत में काफी सारे गेम्स खेले जाते हैं। लोगों के बीच में खेलों को लेकर काफी उत्साह भी है। आमतौर पर जब भी हम खेल की बात करते है , तो लोगो के दिमाग में अधिकतर क्रिकेट , बैडमिंटन और फुटबॉल आता है। इसके अलावा भी काफी सारे स्पोर्ट्स है जिनका लोगों ने नाम तो सुना है , लेकिन उसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है। आज इस आर्टिकल में बॉक्सिंग और रेसलिंग के बीच के अंतर के बारे में बताने वाले है।
क्या है बॉक्सिंग और रेसलिंग
बॉक्सिंग BOXING
यह खेल एक COMBAT SPORT है ,जिसमें दो प्रतिद्वंदी एक-दूसरे को पंच मारते है । यह खेल Strength , speed ,Endurance और reflex का है। इस खेल में एक खिलाड़ी को अपने सामने वाले खिलाड़ी को हराना होता है। यह खेल एक वर्गाकार रिंग के अंदर खेला जाता है। इस खेल के अंदर एक निर्धारित समय के अंतराल के अंदर खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ पंच के रूप में फाइट करते है। जब खिलाड़ियों की आपस में पंच फाइटिंग चल रही होती है उस समय वहां पर एक रेफरी को मौजूद होना जरूरी होता है। पंच फाइट करते समय खिलाड़ियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है। और इसके लिए उन्हें हेड गियर के साथ काफी सारे उपकरण भी दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
WRESTLING रेसलिंग
यह खेल बाक्सिंग से काफी अलग है। इस खेल में दो खिलाड़ियों के बीच में शारीरिक लड़ाई कराई जाती है। इस खेल में फाइटिंग के दौरान खिलाड़ी अलग- अलग ज्वाइंट लॉक्स , क्लिच फाइटिंग , टेक डाउन और थ्रो का इस्तेमाल करते है। आज के समय में इस खेल को ओलंपिक खेलों में भी जोड़ा गया है। रेसलिंग को दो अलग- अलग भागों में खेला जाता है। एक इंटरनेशनल रेसलिंग डिसिप्लिन और फॉल्क रेसलिंग डिसिप्लिन । इस खेल का इतिहास आज से 15 हजार साल पहले पुरानी फ्रांस और मिस्त्र की गुफाओं में पेंटिंग के रूप में देखने को भी मिलता था। फॉल्क रेसलिंग डिसिप्लिन एक तरह से पारंपारिक रेसलिंग है जिसे अमेरिका में खेला जाता है । वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल रेसलिंग डिसिप्लिन में ग्रेको –रोमन रेसलिंग , फ्री- स्टाइल रेसलिंग , ग्रेपलिंग स्टाइल और बीच रेसलिंग शामिल है।
से भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।