General Knowledge:भारतीय नोटों पर कब से किया जाने लगा महात्मा गांधी की तस्वीर का प्रयोग? जानिए कब ली गई थी यह फोटो

General Knowledge: पैसा हम सभी की प्रथम जरुरत है। ऐसे में जब हम नोटों पर गौर करें तो अलग – अलग रंगों की नोट दिखाई देती है। इसमें सबसे कॉमन बात यह है कि सब नोटों में महात्मा गांधी की फोटो लगी होती है। इस नोट पर आपने भी गौर किया होगा कि महात्मा गांधी मुस्कुराते हुए नजर आते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर महात्मा गांधी की यह तस्वीर आई कहां से और क्यों गांधी की ही तस्वीर को नोटों पर क्यों लगाया गया। वहीं नॉट पर लगी इस तस्वीर को कुछ लोग यह मानते हैं कि तस्वीर बनाई गई है। लेकिन अगर असलियत बताए तो महात्मा गांधी की इस तस्वीर को क्रॉप करके लिए गया है। आइए आज हम नोट पर लगी बापू महात्मा गांधी की इस तस्वीर के बारे में बात करते हैं।

1946 में ली गई थी तस्वीर

अगर हम नोट पर लगे तस्वीर की बात करें तो इसको साल 1946 में अनजान फोटो ग्राफर के द्वारा ली गई थी। इस फोटो के बारे में बताया जाता है उस समय बापू महात्मा गांधी अंग्रेजों के राजनेता लॉर्ड फ्रेडेरिक विलियम पेथिक-लॉरेंस से मिलने गए थे उस समय ली गई थी। बताया जाता है कि यह तस्वीर उस समय राष्ट्रपति भवन के बाहर ली गई थी।

यह भी पढे़ : Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

1996 में लगी थी पहली बार तस्वीर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की यह तस्वीर जून 1996 में आरबीआई के द्वारा पहली बार लोटों पर लगाई गई थी। उस समय आरबीआई ने पहली बार 10 रुपए और 100 रुपए के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर को लगाया था। इस तरह के नोटों को गांधी सीरीज बैंक नोट्स कहते हैं। इस नोट पर बताया जाता है कि बापू के 1946 वाली फोटो को लेकर सबसे पहले मिरर इमेज किया गया था। उसके बाद इस तस्वीर को प्रिंट किया गया।

कुछ ही महीने में सरकार ने अन्य नोट्स पर भी तस्वीर लगाने की परमिशन प्रदान कर दी। उसके बाद साल 1997 के मार्च महीने में पहली बार 50 रुपए और इसी साल अक्टूबर 1997 में 500 रुपए के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर को लगाया जाने लगा। वहीं सरकार ने साल 2000 में 1000 रुपए के नोट पर और 2001 में अगस्त के महीने में 20 रुपए के नोट और नवंबर 2001 में 5 रुपए के नोट पर महात्मा गांधी के तस्वीर लगाए जाने की परमिशन दे दी। वहीं 2000 और 500 के नए नोट में भी गांधी की तस्वीर लगी हुई है।

यह भी पढे़ : SSC CHSL 2021 : CHSL के फाइनल नतीजे हुए जारी , ऐसे करें परिणाम चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version