ये टॉप संस्थान दे रहे हैं Civil Engineering के फ्री ऑनलाइन कोर्स के Certificate , जानें कोर्स से जुड़ी जानकारी

Civil Engineering Free Online Certificate Course: डिजिटलाइजेशन के इस दौर में आप शिक्षा को ऑनलाइन तरीके से भी प्राप्त कर सकते हैं। जब से कोविड काल शुरु हुआ था, तब से लोगों के ज्यादातर काम ऑनलाइन तरीकों से होने लगे और शिक्षा के क्षेत्र में भी डिजिटाइजेशन को बढ़ावा मिला। ऐसे में आप भी अगर ऑनलाइल शिक्षा को प्राप्त करना चाहते हैं तो देश के कुछ संस्थान आपको फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कॉर्स भी दे रहे हैं। तो आज हम बात करेंगे Civil Engineering के ऑनलाइन Certificate कोर्स के बारे में और जानेंगे वे कौन से टॉप संस्थान हैं जो ऑनलाइन इस फील्ड से संबधित Certificate कोर्स को ऑफर कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: AISSEE 2023: आज होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, जानिए परीक्षा के नियम और डिटेल्स

ये संस्थान कर रहे हैं Civil Engineering के ऑनलाइन फ्री सर्टिफि कोर्स ऑफर

1. IIT Madras

Course– Basic of Material Engineering

Duration– 12 Weeks

Fee– Free

2. Punjab Central University

Course– Solid and Hazardous Waste Management

Duration– 15 Weeks

Fee– Free

3. IIT, Khadagpur

Course– Build your engineering skills with the Design of Steel Structures Course

Duration– 12 Weeks

Fee– Free

4. IIT, Khadagpur

Course– Foundation Engineering Course

Duration– 12 Weeks

Fee– Free

5. IIT, Madras

Course– Machenic of Material

Duration– 12 Weeks

Fee– Free

6. IIT, Guwhati

Course– fluid mechanics

Duration– 8 Weeks

Fee– Free

7. Ignou, New Delhi

Course– Building Cost Estimation Simplified

Duration– 8 Weeks

Fee– Free

8. IIT, Khadagpur

Course– strength of materials

Duration– 12 Weeks

Fee– Free

9. IIT, Kanpur

Course– Earth Science for Civil Engineering Part 1 & Part 2

Duration– 8 Weeks

Fee– Free

ये योग्यता होनी चाहिए

सिविल इंजीनियरिंग के इन सर्टिफिकेट कोर्स को करने के लिए छात्र-छात्रों को कक्षा 12वीं में पास होना जरुरी है, इसके साथ ही स्टूडेंट्स सिविल इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी होने चाहिए। इसके बाद ही वे इन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्यों हैं ये ऑनलाइन कोर्स खास

इन ऑनलाइन सिविल इंजीनियरिंग सर्टिफिकेट कोर्स की विशेषताएं ये हैं कि इस सस्ते इंटरनेट के दौर में मोबाइल और कंप्यूटर के जरीये इन कोर्स के ऑन-डिमांड वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही इन वीडियो को कभी भी फूल टाईम एक्सेस किया जा सकता है। अपने टाइम शेड्यूल के साथ इन्हें कभी भी देखा जा सकता है। इन कोर्स के पूरा होने के बाद इनकी समाप्ति का प्रमाणपत्र भी विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: SSC CHSL Exam 2023: दो सत्रों में होगी टियर-2 की परीक्षा, लाखों कैंडिडेट्स में होगा मुकाबला

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version