FOREIGN EDUCATION : अगर आपका भी है सपना विदेश में पढ़ने का , तो  इस मौके को हाथ से मत जाने देना, अभी करें यहां अप्लाई

FOREIGN EDUCATION : काफी छात्रों का सपना होता है कि वह बाहर विदेश में जाकर पढ़ें। कई छात्रों का ये सपना पूरा भी होता है , लेकिन कुछ छात्रों का यह सपना अधूरा ही रह जाता है क्योंकि उन छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उन सभी छात्रों के लिए एक बड़ी खुश खबरी लेकर आए हैं। जिनके पास टेलेंट तो है , लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण  वह अपने सपने पूरे नहीं कर पाते । केन्द्रीय विज्ञान और प्रोघोगिक  मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ने का एक खास मौका दे रही है।  लंदन का सबसे जाना-माना इंपीरियल कॉलेज भारतीय छात्रों को  अगले तीन साल के अंदर  केवल 30 छात्रों को यह अवसर देगा ।  जिसमें से आधी सीटें भारतीय महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी ।

किस माध्यम से मिलेगा अवसर ?

केन्द्रीय मंत्री कुछ दिन पहले लंदन के इंपीरियल कॉलेज में दौरे के लिए गए थे, जहाँ से उन्होंने यह बात कही कि  लंदन का इंपीरियल कॉलेज फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम के  तहत  भारतीय छात्रों को यह मौका दे रही है। जिससे छात्र अपने विदेश आकऱ पढ़ने के सपने को पूरा कर सकते है ।

पीएम का किया धन्यवाद

केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने  भारतीय छात्रों को मिले इस मौके पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद करते हुए कहा कि, पिछले कुछ 8-9 सालों में मोदी जी ने  ना केवल देश के लिए बल्कि छात्रों के लिए काफी सारे अच्छे निर्णय लिए है। जो छात्रों के  भविष्य को उज्जवल बना देंगे ।  जिससे हमारे सभी छात्र काफी खुश है ।

स्कॉलरशिप की हुई घोषणा

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इंपीरियल कॉलेज ने 4,00,000 पाउंड की छात्रवृति भारतीय छात्रों को देने की घोषणा की है ।

यह भी पढ़े : अभ्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, JEE MAIN Result 2023 का रिजल्ट आउट, देखें एडवांस के लिए कितनी बढ़ी कटऑफ

क्या  होगी योग्यता ?

लंदन के इंपीरियल कॉलेज में चलाए गए फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत केवल उन्हीं छात्रों को  मौका मिलेगा , जो मास्टर्स में पढ़ाई करना चाहते हैं। मास्टर्स में केवल इंजीनियरिंग , नेचुरल साइंस, मेडिसन औऱ द बिजनेस स्कूल आदि कोर्सस की पढ़ाई कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : NEET UG 2023 : कब तक अपलोड होंगे नीट के एडमिट कार्ड , यहां देखिए बड़ी अपडेट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

/

 

Exit mobile version