Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

Time Management Tips

Time Management Tips

Time Management Tips: एग्जाम की तैयारी के समय टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है. अगर आप अपना टाइम सही तरह से मैनेज कर लें तो परीक्षा की तैयारी पूरी कर सकते हैं. अगले कुछ दिनों कई बड़ी परीक्षाएं होनी है. ऐसे में कई छात्र अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे होंगे. चूंकि एग्जाम में खास समय नहीं बचा है इसलिए इस वक्त टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. अगर आप भी पढ़ाई के दौरान सही तरह से अपना टाइम मैनेज करना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काफी काम आएंगी. ये आपका समय भी बचाएंगी और उसी समय में आपकी तैयारी पूरी भी हो जाएगी.

TIME TABLE बनाएं

परीक्षा के लिए तैयारी करते वक्त सबसे जरूरी ये हो जाता है कि समय बर्बाद न हो. हर विषय को प्रॉपर टाइम मिले और कुछ भी इंपॉर्टेंट न छूटे. इसके लिए जरूरी है कि आप टाइम टेबल बनाकर तैयारी करें. हर दिन के लिए विषयवार चीजें लिख लें कि किस दिन क्या करना है, कैसा करना है, कितने घंटे किस सब्जेक्ट को देने हैं और दिन खत्म होने पर क्या टारगेट पूरा हो जाना चाहिए.

पहले करें कठिन काम, बाद में करें आसान


जो विषय या टॉपिक आपको नहीं आते उन्हें पहले पूरा करें. कई बार दिन अपने तय पैटर्न के हिसाब से चल रहा होता है, लेकिन अंत में कुछ कठिन आ जाने पर आप उसे वहीं छोड़ देते हैं कि इसके लिए तो समय ही नहीं बचा. वहीं, आसान एरिया बाद में करेंगे तो समय कम भी होगा तो आप ये सोच लेंगे कि इसमें तो बस थोड़ा ही एफर्ट डालना है और उसे अधूरा नहीं छोड़ेंगे.

अपनी प्रायॉरिटी तय करें

इसी प्रकार अपनी प्रायॉरिटी तय करें और उसी हिसाब से काम करें. तब भी आपका समय उन चीजों में लगेगा जो जरूरी हैं. अपने काम की लिस्ट बनाएं और प्रायॉरिटी के हिसाब से उसे लिस्ट में ऊपर या नीचे स्थान दें.

फिक्स करें ब्रेक लेने का टाइम

पढ़ाई करने या एग्जाम की तैयारी करने का ये मतलब नहीं होता कि आप ब्रेक न लें या लगातार पढ़ते रहें. जैसे अपनी पढ़ाई और विषय का टाइम टेबल बनाते हैं वैसे ही अपने ब्रेक का भी बनाएं और जरूरत पड़ने पर ब्रेक जरूर लें. इससे आप रिफ्रेश भी होंगे और तेजी से काम भी करेंगे. इसके साथ ही डिस्ट्रैक्शंस वाली ती को खुद से दूर रखें.

घर पर बनाएं परीक्षा जैसा माहौल

एग्जाम में समय कम पड़ने की समस्या से ऐसे जूझें कि घर में जब प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करें तो बिलकुल एग्जाम वाले माहौल में ही सॉल्व करें. टाइमर लगाकर बैठें और जितने घंटे का पेपर हो उसे उतने घंटे में हल करने के बाद ही वहां से उठें.

ये भी पढ़ें: NCERT Syllabus Change: चार्ल्स डार्विन की एवोल्यूशन थ्योरी को सिलेबस से हटाने पर छिड़ा विवाद, भड़के साइंटिस्ट्स

Exit mobile version