EPIDEMIC : महामारी का नाम सुनते ही लोंगो का दिमाग में केवल एक ही सवाल आता है वह है कोविड-19 । कोरोना वायरस ने जिस तरह से ना केवल भारत बल्कि 100 से अधिक देशों को इतनी बुरी तरह से डराकर रखा हुआ था कि लोगों को इसका नाम सुनकर ही बुखार हो जाता है। कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से पूरी दुनिया में फैला था लोगों को लगा था कि अब उनका बचना बहुत ही मुश्किल है । जब तक कोरोना वायरस भारत में नहीं फैला था , तब तक यह सिर्फ एक बीमारी थी , लेकिन जैसे-जैसे यह अलग-अलग देशों में जाकर लोंगो पर आक्रमण करने लगा और मौतों के आंकड़े बढ़ने लगे तो WHO को इसे महामारी घोषित करना पड़ा। अब काफी लोंगो के मन में यह सवाल आता है कि, किसी भी बीमारी के कब जाकर सरकार महामारी घोषित कर सकती है। तो इस आर्टिकल के जरिए हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: School Admission 2023: बच्चे को पहली बार स्कूल भेजते हुए इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएंगे परेशान
महामारी को घोषित कैसे किया जाता है?
कोई भी बीमारी होते ही उसे महामारी घोषित नहीं कर दिया जाता । महामारी घोषित करने से पहले यह देखना जरूरी है कि बीमारी किस रफ्तार से फैल रही है। राज्य सरकार या केंद्र सरकार उस बीमारी से निपटने के लिए कितना तैयार है , उससे किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है ? आदि बातों का ध्यान रखा जाता है। जिसके बाद लोगों के बीच में बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया जाता है। फिर बीमारी को महामारी घोषित करने के बाद उस बीमारी की जड़ तक पहुंचने कि लिए काफी सारे वैज्ञानिक मिलकर उस पर रिसर्च करते हैं। उसे रोकने के लिए अलग-अलग दवाईयों , टीके आदि का आविष्कार किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः UP Sanskrit Board Result 2023 में 12वीं के मुस्लिम छात्र इरफान ने किया टॉप, 13,738 छात्रों को छोड़ा पीछे
महामारी में क्या होता है?
किसी भी बीमारी को हम महामारी तभी बोल सकते है जब वह किसी एक राज्य से निकलकर किसी एक देश में फिर एक देश से निकलकर पूरी दुनिया में फैल जाती है और इसके फैसने की आशंका बहुत ज्यादा दिखाई देती है , तब इसे राज्य और केंद्र सरकार दोंनों में से कोई भी उस बीमारी को महामारी घोषित कर सकता है। कोई भी बीमारी को महामारी घोषित करने से पहले उससे होने वाले संक्रमण की रफ्तार और वह कितनी तेजी से फैल रही है ? यह सब बातें भी ध्यान में रखी जाती हैं। लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक किया जाता है। उसे अपने और अपने परिवार को किस तरह से बचाना है आदि के बारे में भी बताया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।