Raghunath Girls PG College: आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 को भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विभाग में अध्ययनरत एमए, एमएससी (प्रथम वर्ष) और द्वितीय वर्ष तथा बीए/बीएससी (प्रथम वर्ष) के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें पृथ्वी दिवस को मनाने का कारण पर्यावरण संरक्षण, भविष्य के लिए प्राकृतिक संसाधनों का सतत विकास इस प्रकार से किया जाए कि आने वाली पीढी भी इन प्राकृतिक संसाधनों का उपभोग कर सके।
पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन
दूसरा पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक है आदि विषयों पर विचार व्यक्त किए गए। इस कार्यक्रम में बीए/बीएससी नर्स के छात्र – छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया। विभाग में रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलिज के भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे पौधरोपण अभियान को सतत रूप से चलाये रखने का संकल्प भी लिया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. शालू, डॉ. प्रवीन कुमार, करन वीरभान, कुमारी अदिति तथा विभाग के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन भूगोल विभाग की समन्वयक डॉ. दीपशिखा शर्मा के निर्देशन में किया गया।
ये भी पढ़ें: Ocean Depth Measurement: कैसे मापी जाती है समुद्र की गहराई ? क्या डाली जाती है तार या कोई मशीन करती है ये काम