Easiest World Record: चुटकियों में टूट सकते हैं ये वर्ल्ड रिकार्ड्स, आप भी कर सकते हैं Try, टूट गया तो नया रिकॉर्ड बना देंगे आप

Easiest World Record

Easiest World Record

Easiest World Record: दुनियाभर में लोगों के अलग-अगल किस्से सुनने को मिलते हैं। इसमें कई किस्से ऐसे भी होते हैं जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देते हैं। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। जिसके बारे में शायद ही आप कभी सोचेंगे। आपने भी दुनिया के कई ऐसे अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड सुने होंगे जो शायद ही आम लोग कर पाएं। कुछ लोग रिकॉर्ड बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो कुछ अपना दिमाग लगा कर कुछ आसान करके ही रिकॉर्ड बना लेते हैं। आज आपको ऐसे ही कुछ रिकार्ड्स के बारे में बताएंगे जो आप भी तोड़ सकते हैं और इन रिकार्ड्स को तोड़ने के लिए आपको किसी ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सबसे तेज आधा लीटर पानी पीने का रिकॉर्ड

पानी तो आप भी रोज पीते होंगे। लेकिन, क्या आपको पता है कि एक व्यक्ति ने आधा लीटर पानी पीने का रिकॉर्ड भी बनाया है। जी हां, यूनाइटेड किंगडम के टिम कोकर सबसे तेजी से आधा लीटर (500ml) पानी पीने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके है। 2014 में टिम कोकर ने 1.75 सेकंड्स में आधा लीटर पानी पीकर यह रिकॉर्ड बनाया था। अब आप भी इसे ट्राई करके देख सकते हैं की आपको आधा लीटर पानी पीने में कितना समय लगता है।

एक मिनट में तेजी से टी-शर्ट पहनने का रिकॉर्ड

आपको पता है टी-शर्ट पहनने का भी एक रिकॉर्ड है। जी हां, David Rush और Jennifer Rush नामक दो लोगों द्वारा 1 मिनट में सबसे ज्यादा टी-शर्ट्स पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। 2021 के जनवरी में दोनों ने साथ मिलकर 35 T-Shirt एक मिनट मे पहनकर ये रिकॉर्ड में बनाया था।

सबसे तेजी से अपना बेड लगाने का रिकॉर्ड

रोजाना सोने से पहले अपना बिस्तर लगाना सबकी आदत होती है। शायद आपको भी याद हो बचपन मे सबसे ज्यादा डांट बिस्तर सही से सेट न करने की वजह से ही मिलती थी। ऐसे में Chow Ka Fai नामक व्यक्ति प्रैक्टिस करते-करते सबसे तेज बेड लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। Chow ने यह रिकार्ड 1 मिनट 9 सेकंड्स में बनाया था।

1 मीनट में सबसे ज्यादा ताली बजाने का रिकॉर्ड

ताली बजाना बहुत आसान काम है और ताली बजाने को लेकर एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड भी बनाया है। ये रिकॉर्ड 1 मीनट में सबसे ज्यादा बार ताली बजाने का है। अमेरिका के Eli Bishop ने यह रिकार्ड बनाया है, जिन्होंने एक मिनट में 1,103 बार तालियां बजाई थी।

फोन में सारे Alphabet तेजी से टाइप करने का रिकॉर्ड

आजकल लोग मोबाइल में मैसेज के जवाब बड़ी तेजी से टाइप करते हैं। मैसेज टाइप करते-करते लोगों की टाइपिंग स्पीड बड़ी कमाल की हो गई है। अपनी इसी टाइपिंग स्पीड का फायदा उठाते हुए चीन के Xia Yan ने मोबाइल फोन में A से Z तक सबसे तेजी से सारे एल्फाबेट टाइप करने का रिकॉर्ड बनाया है। Xia Yan ने 3.91 सेकंड्स में सारे एल्फाबेट टाइप कर दिए थे।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version