Duel Degree Course: छात्र इस यूनिवर्सिटी से एक साथ कर सकते हैं दो कोर्स, जानिए कब से शुरू होगा एडमिशन

Duel Degree Course: राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी को लेकर एक बड़ी खबर है। अब इस यूनिवर्सिटी में छात्र एक साथ दो डिग्री के लिए दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से खास तरह का बदलाव किया गया है। UPRTOU में यूजीसी के नियम केवल लेकर जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद यूजी और पीजी के लिए जल्द ही दो डिग्रियां शुरू की जाएंगी।

जानिए कब से शुरू होगा दाखिला

निजी चैनलों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में स्थित राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में जल्द ही एक साथ दो कोर्स करने के लिए बात चल रही है। बताया जा रहा है कि एक कोर्स डिस्टेंस लर्निंग और दूसरा कोर्स छात्र रेगुलर बेसिस पर कर सकते हैं। यह नियम नए सेशन 2023- 2024 के लिए लागू होगा। वहीं बताया जा रहा है कि इसका पंजीकरण भी जल्द ही शुरू होगा। इसके पंजीकरण के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

इसे भी पढ़ेंः10वीं के बाद इन Paramedical Courses के लिए ले सकते हैं दाखिला, देखें किस-किस क्षेत्र में है ऑप्शन ?

यूजीसी ने लागू किया नियम

बता दें कि डुवल डिग्री कोर्स के लिए काफी समय से मांग चल रही । ऐसे में पिछले साल यूजीसी की तरफ से इसको मान्यता दी गई है। ऐसे में विश्वविद्यालय ने भी इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। छात्र इससे जुड़ी जानकारी के लिए Ugc.ac.in पर जा सकते हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा पहले भी इस तरह के कई बदलाव किया जा चुका हैं। ऐसे में इस नए बदलाव से आने वाले समय में छात्रों को काफी फायदा मिलने वाला है। जानकर लोगों की मानें तो अब छात्र एक साथ दो कोर्स में एडमिशन लेकर अपने समय को बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः UPSSSC Lekhpal 2022 का रिजल्ट जारी, इन आसान तरीकों से फटाफट चेक करें अपना परिणाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version