DU SOL: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में गत 3 जून को डिग्री मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को डिग्री वितरण किया जाना था। लेकिन कार्यक्रम में अचानक छात्रों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई छात्र घायल हो गए। भीड़ बेकाबू होता SOL प्रशासन ने कार्यक्रम बीच में ही रद्द कर दिया। इस घटना को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी और एसओएल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
SOL से 2022 में पास हुए स्नातक और स्नाकोत्तर छात्रों को डिग्री वितरण के लिए बुलाया था। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना था। जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था उन्हें डिग्री के लिए 3 और 4 जून को बुलाया गया था। दो दिनों में 10-10 हजार छात्रों को डिग्री वितरण किया जाना था। लेकिन पहले ही दिन 3 जून को कार्यक्रम शुरू होने के 2 घंटे में करीब 30 हजार छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। बहुत से छात्र रजिस्ट्रेशन कराए बिना ही डिग्री लेने पहुंच गए थे, जिसके बाद हॉल के बाहर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। SOL प्रशासन ने पुलिस की मदद ली और कार्यक्रम रद्द कर दिया। प्रशासन का कहना है कि अब छात्रों की डिग्री डाक द्वारा घर पहुंचाई जाएगी।
छात्रों को सलाह, बिना रजिस्ट्रेशन ना पहुंचें
डिग्री वितरण कार्यक्रम में मची भगदड़ के बाद स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने छात्रों को सलाह दी है कि एसओएल के किसी भी आयोजन में रजिस्ट्रेशन कराए बिना ना पहुंचें। एसओएल के प्राचार्य उमा शंकर पाण्डेय की ओर से जारी की गई सलाह में कहा गया है कि वर्तमान या पूर्व विद्यार्थी एसओएल द्वारा आयोजित किसी कार्यक्रम में बिना रजिस्ट्रेशन कराए पहुंचकर अनावश्यक भीड़ ना बढ़ायें। आयोजन स्थल पर अनुशासन का पालन करें। अभद्र व्यवहार करते पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ASSAM 10th Board Exam: असम में नहीं होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, सीएम का ऐलान
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।