DU PANCHANG : दिल्ली विश्व विद्यालय 28 अप्रैल , 2023 को अपने सभी कॉलेजों में पंचांग को लान्च करने जा रहा है। डीयू के डीन प्लानिंग प्रोफेसर निरंजन कुमार का कहना है कि, ‘आजकल के युवाओं को पंचांग के बारे में पता ही नहीं है। इसलिए हम इसका निशुल्क वितरण करेंगे।’ डीयू ऐसी पहली यूनिवर्सिटी है जो पंचांग को पढ़ाने जा रहा है। इस खबर के सामने आते ही हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है।
क्या है ये पंचांग ?
नई ऐजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत छात्रों को भारतीय संस्कृति के बारे में ज्ञान कराना आवश्यक है।इस पंचांग की बात भी इस पॉलिसी में कहीं गई है । पंचांग के अंदर सभी धर्म शामिल है जैसे हिंदू , सिक्ख , बौद्ध और जैन सभी धर्मों को पढ़ाया जाएगा। पंचाग का संबध सीधा जन्म ,तिथि और दिन आदि से है। भारतीय त्योहार सभी पंचांग के हिसाब से ही मनाए जाते है। प्रोफेसर से जब मुस्लिम धर्म को पंचांग के अंदर शामिल करने की बात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिन भी धर्मों ने हमारे देश में जन्म लिया है वह सभी धर्म इनमें शामिल किया जाएंगा ।
क्या पढ़ाया जाएगा पंचांग में ?
डीयू द्वारा लॉन्च किए गए इस अभियान में सभी धर्मों से जुड़े संतों और उनके कोट्स को पढ़ाया जाएगा । औरउनकी फोटोस आदि को भी दिखाया जाएगा । डीयू के एक आधिकारी ने कहा कि, अगर हम पंचाग की तुलना पश्चिमी देशों के कैलेंडर से करें तो वह उन से काफी एडवांस है । इसके साथ ही, छात्रों को प्राचीन भारतीय ज्ञान के बारे में ज्यादा विस्तार से बताया जाएगा क्योंकि आजकल के युवा इसब चीजों से काफी अनजान है।
क्या होगी पंचांग की फीस ?
डीयू में पढ़ाए जाने वाले इस पंचांग को छात्रों के बीच बिना किसी फीस के मुफ्त में पढ़ाया जाएगा। इसे मुफ्त में पढ़ाने का एक अहम कारण यह है कि आजकल के युवा इन सब चीजों से काफी दूर हो चुके है और पश्चिमी वेशभूषा की तरफ बड़ी तेजी से गति कर रहे है ।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।