DU COLLEGE : दिल्ली विश्वविद्यालय यानी Delhi University के कॉलेज में कक्षाएँ और प्रयोगशालाएँ छात्रों के लिए अब सुबह 8 से रात के 8 बजे तक ओपन रहेंगी। डीयू ने इस बात की जानकारी सभी विभागों और कॉलेजो को देते हुए कहा है कि यूजीसी के दिए गए निर्देश और संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल करना है। इस आदेश पर 31 मई तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा गया है।
UGC ने जनवरी में जारी किए थे आदेश
यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों और केंद्रीय विद्यालयों के लिए जनवरी में जो भी निर्देश जारी किए थे वह सभी निर्देश अब कार्य में लाए जाएंगे। जहां एक ओर डीयू ने छात्रों के बारे में सोचते हुए उन्हें पढ़ने के लिए अधिक समय दिया है,वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसके विरुद्ध है।
ये भी पढ़ें: Live-in Relationship में रहते पैदा हो गई है संतान…तो यहां जान लें उनके अधिकार
एएडीटीए ने किया विरोध
शिक्षा संगठन एएडीटीए के अध्यक्ष डॉ. आदित्य नारायण मिश्रा का कहना है कि,इस फैसले को किसी अकादमी काउंसलि , स्टाफ काउंसिल और कार्यकाल में बिना चर्चा के लागू किया गया है। डॉ. मिश्रा का कहना है कि कॉलेज में ईडब्ल्यूसी श्रेणी से काफी ज्यादा छात्रों को प्रवेश मिल रहा है। लेकिन कॉलेजो को यूजीसी की तरफ से कोई भी विज्ञान प्रयोगशाला में वृद्धि नहीं मिल रही है। ऐसे में बड़े संस्थानों पर काफी बोझ हो रहा है और कॉलेजों को छात्रों की फीस को हर साल बढ़ाना होगा काफी सारे छात्रों पर आर्थिक और मानसिक दबाव बन सकता है।
ये भी पढ़ें: Meghalaya Board Result Date को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल, बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।