Dr. Vikas Divyakirti : जो भी अभ्यार्थी UPSC की तैयारी कर रहा है या करने की सोच रहा है यदि उन्होंने कभी भी इससे जुड़ा कोई भी स्टडी मैटीरियल ऑनलाइल देखा है तो वहाँ पर उन लोगों ने डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का नाम जरूर देखा होगा या जरूर सुना होगा। डॉ विकास का नाम यूपीएससी फील्ड में एक जाना-माना नाम है। डॉ विकास की बातें ना केवल यूपीएससी का छात्र बल्कि हर मामूली इंसान सुना और उनको फॉलो करना पंसद करता है।
कौन हैं डॉ विकास ?
डॉ विकास का पूरा नाम डॉ.विकास दिव्यकीर्ति है जो हरियाणा की एक माध्यम परिवार से तालुक रखते है। डॉ विकास ना केवल पढ़ाई के क्षेत्र में बल्कि वह पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के विषय में भी लोगों को ज्ञान देते है।
डॉ विकास ने अपनी सारी पढ़ाई दिल्ली विश्व विद्यालय में हिंदी साहित्य विषय से ही पूरी की है। उनके माता पिता दोनों ही हिंदी साहित्य के प्रोफेसर थे जिसके कारण उनकी भी हिंदी साहित्य में अपने आप रूचि बन गई है । इसके अलावा उनकी मनोवैज्ञानिक और सामाजिक विज्ञान में भी काफी रूचि है। इसके साथ ही , उन्होंने पहले ही प्रयास में सन 1996 अपना यूपीएससी का एग्जाम पास कर लिया था । इन्होंने यूपीएससी की फील्ड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
यह भी पढे़ : Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
कहाँ से करी शुरूआत ?
डॉ. विकास ने अपने व्यवासायिक जीवन की शुरूआत डीयू में एक शिक्षिक के तौर पर करी थी । यूपीएससी पास करने के बाद उन्होंने कुछ ही समय केन्द्रीय मंत्री के तौर पर गृहकालय में भी काम किया , फिर उन्होंने वह नौकरी भी छोड़ दी ।
इन सबके बाद उन्होंने “ दृष्टि आईएएस” इंस्टीटयूट की स्थापना करी। जिसका मुख्य कार्यालय मुखर्जी नगर में है इसके अलावा इस के काफी सारे ओर भी ब्रांचस अलग अलग शहरों में भी है।
इनकी बातों पर लोग काफी महत्व देते हैं और इनसे प्रेरित भी होते है इनकी पत्नी डॉ. तरूण भी इसी इंस्टीटयूट की निर्देशक है । इनके यू-टूयब चैनल पर काफी ज्यादा लगभग 70 लाख से अधिक सब्सक्राइबर भी है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।