General Knowledge: क्या आप जानते हैं ट्यूबबेल का पानी सर्दी में गर्म और गर्मी में शीतल क्यों होता है? यह है वैज्ञानिकों का तर्क

General Knowledge: बदलते मौसम के साथ अक्सर हम पानी से व्यवहार करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि जब हम सर्दियों के मौसम में होते हैं तो पानी पीने की मात्रा से लेकर पानी से नहाने तक से दूर भागने की कोशिश करते हैं। वहीं गर्मियों के मौसम में ठीक इसके उल्टा हमारा व्यवहार हो जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो यदि हम जमीनी पानी को सर्दियों में तुरंत निकालकर इस्तेमाल करते हैं तो वह हमें गर्म लगता है। गर्मियों में नल से निकाल कर ताजा पानी इस्तेमाल करें, तो हमें ठंड़ा महसूस होता है। तब यह स्वतः सवाल मन में उठने लगता है कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है? तो आइये बताते हैं इसके पीछे की असल वजह

पानी का तापमान होता है समान

असल में जो जमीनी पानी होता है, उसके ऊपर बाहरी तापमान का कोई असर नहीं पड़ता। न हीं सर्दी के तापमान का और न ही गर्मी के तापमान का। क्योंकि जमीन के नीचे पानी का तापमान सदैव एक समान रहता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसके पीछे की असल वजह क्या है ? आखिर क्यों सर्दी और गर्मी में हमें पानी गर्म और ठंडा लगता है। तो असल वजह यह है कि जमीन के अदंर के पानी का तापमान समान रहता है।

इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना

तो ये है असल वजह

आपको बता दें जब जमीन के बाहर के तापमान में तेज गिरावट होती है तब हमारे शरीर का तापमान भी बाहर के तापमान के अनुकूल हो जाता है। इसलिए हमारे शरीर का तापमान भी पानी के तापमान से कम होता है। इसके कारण पानी जमीन से गर्म नहीं निकलता बल्कि हमारे शरीर को पानी के गर्म होने की अनुभूति होती है। इसी तरह हमारा शरीर गर्मियों में भी प्रतिक्रिया करता है। जब बाहरी वातावरण अधिक गर्म हो जाता है तो जमीन से निकले पानी का तापमान बाहरी तापमान से कम होने के कारण हमारे शरीर को ठंडा होने की अनुभूति कराता है। हालांकि इस तर्क को लेकर भी कई मतभेद हैं।

वैज्ञानिकों के हैं अलग तर्क

पानी की उपरोक्त इस थ्योरी से असहमति जताते हुए वैज्ञानिकों के कुछ अलग ही तर्क हैं। उनका मानना है कि जमीन के नीचे अभी भी गर्म लावा लगातार बह रहा है। जमीनी पानी चूंकि उसके ऊपरी स्त्रोतों में बहता रहता है। तो वह गर्म बना रहता है। उनके मुताबिक कुछ ऐसे ही इलाके दुनिया भर में हैं जहां गर्म पानी के फव्वारे फूटते रहते हैं । यही नहीं भारत के बिहार राज्य में भी कई जगह ऐसी हैं जहां स्वाभाविक रूप से गर्म पानी निकलता है। जब कि कई रिसर्च के मुताबिक धरती का अंदरूनी तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है। इसलिए जो भी शरीर को ठंडा या गर्म लगता है। हमारे शरीर के तापमान पर निर्भर करता है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version