General Knowledge: भारत में पुलिस की पहचान खाकी वर्दी से होती है। पुलिस की वर्दी भी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग ड्रेस कोड के तहत तय की गई है। जहां पर आपको पुलिस विभाग के ड्रेस कोड में भी अंतर दिखाई दे जाएगा। दूसरे अर्थों में कहें तो पाएंगे कि जहां अधिकांश राज्यों में पुलिस खाकी वर्दी में नजर आती है तो पश्चिम बंगाल की पुलिस को हम सफेद ड्रेस कोड में नजर पाते हैं। ऐसे ही आप देखेगें चाहे यूपी पुलिस हो या दिल्ली पुलिस या फिर किसी और राज्य की पुलिस, इसमें पुलिस के जूते भी शामिल हैं। आप पाएंगे कि पुलिस के कांस्टेबलों तथा अधिकारियों के जूतों में भी ड्रेस कोड के तहत बुनियादी अंतर रखा गया है। जहां पुलिस कांस्टेबल काले रंग के जूतों में तो अधिकारी भूरे रंग के जूतों में आपको नजर आते हैं। तब फिर आपके मन में सहज ही सवाल उठने लगते हैं कि आखिर इसके पीछे की क्या वजह है? तो आइये जानते हैं कि अलग-अलग रंगों के जूतों में दिखने की वजह..
जूतों में फर्क की बड़ी वजह
आमतौर पर पुलिस कांस्टेबल और अधिकारी की वर्दी के दिखने में बड़ा अंतर उनके स्टार,स्ट्रिप तथा बैच होते हैं। तो फिर जूतों के रंगों में अंतर की मुख्य वजह हर फोर्स के अपने-अपने तय किए गए नियम और कानून होते हैं। जिनके मुताबिक ये हर ड्रेस कोड पर लागू होता है। जैसे यूपी पुलिस यूनिफार्म कोड के तहत यह तय किया गया है कि कौन सा कर्मचारी किस पद पर किस रंग के जूते पहनेंगे। यूपी पुलिस में जहां एक कांस्टेबल की पहचान उसके काले जूतों से होती है। जैसे ही एक कांस्टेबल पदोन्नत होकर हेड एएसआई बनता है, तो उसकी वर्दी के कंधे पर स्टार लगता है उसी के साथ-साथ उसके जूते का रंग भी बदल जाता है। पुलिस विभाग में बड़े से बड़ा अधिकारी वर्दी खाकी ही पहनता है लेकिन जैसे-जैसे उसकी रैंक बढ़ती है उसके स्टार,बैच और स्ट्रिप के साथ उसके जूते के रंग से पता चल जाता है कि वह कितना बड़ा अधिकारी है। बता दें पुलिस ऑफिसर हमेशा भूरे रंग के जूते पहनते हैं तो कांस्टेबल काले जूते में दिखते हैं।
इसे भी पढ़ेंः NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे
पुलिस इंस्पेक्टर में होते हैं तीन अंतर
आमतौर पर माना जाता है कि इंस्पेक्टर रैंक पर कुल दो वर्ग निर्धारित हैं। लेकिन असल में इनमें बुनियादी रूप से तीन पद होते हैं। जिसमें पहला निचला रैंक होता है एएसआई, दूसरा एसआई तथा तीसरा बड़ा पद इंस्पेक्टर होता है। इनके बीच भी अंतर होता है। हेड कांस्टेबल जब पदोन्नत होते हैं तब एएसआई का पद दिया जाता है। जिसकी पहचान में उनकी वर्दी पर एक लाल,एक नीली पट्टी के साथ एक स्टार लग जाता है। इसके बाद जब एक एएसआई पदोन्नत होता है तब पहली बार ऑफिसर रैंक में प्रमोट होता है और उसके जूते का रंग काले से भूरा हो जाता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।