How to Find New Job: क्या आप भी हुए हैं छंटनी के शिकार? वापस चाहिए नौकरी तो आज ही कर लें ये काम

job

job

Ways To Find New Job: आज से दौर में किसी कंपनी में लेऑफ यानी छंटनी होना कोई नई बात नहीं रह गई है। मंदी के फैलते प्रभाव में एक के बाद एक बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या कम किए जाने की खबरें आ रही हैं। नौकरी जाना कभी भी अच्छा अनुभव नहीं हो सकता, लेकिन यह कभी किसी के साथ नहीं होगा, ऐसा नहीं कहा जा सकता।

नौकरी हाथ से जाने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन, अगर आप अपने करियर के दौरान इस घटना को आगे बढ़ने का एक और पायदान बना सकें, तो यही आपकी जीत कहलाएगी। दुनिया की सफल शख्सीयतों पर अगर नजर डालें, तो उन्हें भी कभी इसका सामना करना पड़ा होगा। लेकिन उनकी शख्सियत आज दुनिया मानती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो या आप ऐसी स्थिति में फंस गए हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइए आपको बताते हैं कि ऐसे समय में आपको क्या करना चाहिए।

समय रहते तय करें अपना अगला कदम

जैसे ही आपको यह पता चल जाए कि कंपनी आपको नौकरी से निकालने वाली है, तो आपको बहुत सावधानी से कदम आगे बढ़ाने चाहिए। साथ ही कंपनी छोड़ने की प्रक्रिया एकदम सहज हो, इसकी कोशिश करें। यह सभी पक्षों के लिए अच्छा होगा। 

सही सवाल पूछें

वैसे तो अपनी कमियां सुनना किसी को पसंद नहीं, लेकिन अगर आपकी नौकरी चली जाए, तो उसका सही कारण जरूर पूछिए। जब आप नौकरी जाने की वजह अधिकारियों से पूछते हैं, तो आपको वो बिंदु पता चल सकते हैं, जिनमें आपको और बेहतर करने की जरूरत है। यह भविष्य की नौकरियों के लिए जानना जरूरी होगा, ताकि आप एक ही गलती को हर नौकरी में न दोहराएं। 

एक्जिट की शर्तों पर बात करें

नौकरी नहीं रहेगी! इस बात के मन में आते ही बहुत सी वित्तीय जिम्मेदारियां याद आ जाती हैं। ऐसे में कंपनी के एचआर से बात करके अपना पक्ष उनके सामने रखें। ये आपकी चिंताओं को थोड़ा कम कर सकता है।

हमेशा सच बोलें

नई नौकरी के इंटरव्यू में इस बारे में झूठ बोलना, या सीवी में इस कार्यकाल को हटाकर विवरण देना समझदारी नहीं कही जाएगी। छिपाने के बजाय सीवी की शुरुआत में ही अपने स्किल्स और
जिम्मेदारियों का परिचय दें। अपने पुराने पद का भी उल्लेख करें। आवेदन हो या इंटरव्यू, आपने अब ‘तक क्या सीखा है, कैसा काम किया है, इसे सकारात्मक तरीके से बताने की तैयारी करके रखें। अगर निकाले जाने का कारण आपका प्रदर्शन ही था, तो उसकी जिम्मेदारी लें। लेकिन यह भी बताएं कि आप ‘किस तरह बदल चुके हैं और सुधार के लिए आपने क्या किया।

Be Positive का मूल मत्रं

इंटरव्यू में आप जो भी करें, पर अतीत को लेकर हतोत्साहित न दिखें। अन्यथा आप इस विचार को पुख्ता कर रहे होंगे कि आप रोजगार लायक नहीं हैं। हमेशा Be Positive का मूल मत्रं याद रखें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

उम्मीद है कि ये टिप्स आपके काम जरूर आएंगी। यदी आपकी नौकरी चली जाती है तो घबराएं नहीं, धैर्य से काम लें। जब भी ऐसी कोई स्थिति बने तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें।

ये भी पढ़ें: Indian Post Recruitment: डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, आखिरी डेट से पहले करें आवेदन

Exit mobile version