Digital Books: छात्रों को अब बाजारों से किताब खरीद कर पढ़ने की जरूरत नहीं पढ़ेगी। क्योंकि अब छात्र अपने फोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर ही अपनी स्कूल की किताबों को एक्सेस कर पाएंगे। जी हां, अब किताबों के लिए छात्रों या अभिभावकों को बुक शॉप्स के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक 8 माध्यमों और 19 भाषाओं में ई- बुक्स लॉन्च की गई हैं। जिसे छात्र और शिक्षक कहीं भी और किसी भी समय उपयोग कर सकते हैं। असम सरकार ने छात्रों को ये राहत दी है और हाल ही में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक की ई-पाठ्यपुस्तकें लॉन्च की गई हैं। ये ई-पाठ्यपुस्तकें 8 माध्यमों और 19 भाषाओं में उपलब्ध हैं। ई-बुक्स स्टूडेंट्स, टीचर और अभिभावकों कभी भी और कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं।
किताबें डाउनलोड कर सकते हैं स्टूडेंट्स
सरकार ने SCERT, SEBA and AHSEC के पोर्टलों पर पाठ्यपुस्तकों के 475 शीर्षकों को डाउनलोड करने योग्य प्रारूपों में उपलब्ध कराया है। इसे छात्र अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं। असम के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने ये ई-बुक्स लॉन्च की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के भी कई आधिकारी वहां मौजूद रहे। असम राज्य में भाषाई विविधता को समायोजित करने के लिए आठ अलग-अलग माध्यमों में स्कूल संचालित किए जाते हैं। सरकार ने 59 लाख से ज्यादा छात्रों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकों के 475 शीर्षक प्रदान किए हैं।
क्या होगा फायदा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 45,000 सरकारी और 10,000 केंद्र सरकार और निजी स्कूलों सहित करीब 54,000 स्कूलों के इससे फायदा होगा। ई-पाठ्यपुस्तकों के लॉन्च के साथ राज्य भर के छात्र अपनी आवश्यक पाठ्यपुस्तकों को आसानी से और बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर सकेंगे। छात्र कभी भी इन पाठ्यपुस्तकों को एक्सेस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।