देश के टॉप स्कूलों में शुमार है Dhirubhai Ambani International School, जानें एडमिशन से लेकर फीस तक का प्रोसेस

Dhirubhai Ambani International School

Dhirubhai Ambani International School

Dhirubhai Ambani International School: मुकेश अंबानी भारत के जाने-माने उद्योगपति हैं। उनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी था जिनका देहांत 6 जुलाई 2002 में हुआ था। धीरूभाई अंबानी के नाम पर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत की गई थी। यह स्कूल देश के टॉप स्कूलों में शुमार है। मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों ने यानी आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी ने भी इसी स्कूल से अपनी स्कूलिंग खत्म की। इस स्कूल में पढ़ाई के साथ ही बच्चों की ओवरऑल ग्रोथ पर भी ध्यान दिया जाता है जिसके लिए एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कराई जाती हैं। इस स्कूल में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन ऑफर की जाती है। आइए जानते हैं इस स्कूल की खासियतों के बारे में।

एक नहीं कई बोर्ड्स के तहत होती है पढ़ाई

Dhirubhai Ambani International School मुंबई CISCE (Council for Indian School Certificate Examination), CAIE (Cambridge Assessment International Education), IB (International Baccalaureate), IGCSE जैसे कई बोर्ड्स से एफिलिएटेड है। इसमें बच्चों के माता-पिता जिस बोर्ड में चाहें एडमिशन करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान

मिलती हैं ये सुविधाएं

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बहुत सारी फैसिलिटीज दी जाती हैं। यहां स्पोर्ट्स फैसिलिटी, एजुकेशन फैसिलिटी और ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी दी जाती है। बता दें कि स्पोर्ट्स फैसिलिटी के तहत बच्चे अपनी रुचि के अनुसार एनरोल करा सकते हैं। यहां आर्चरी, हैंडबॉल, शूटिंग, योगा आदि जैसी कई स्पोर्ट्स फैसिलिटी दी जाती है। एजुकेशन फैसिलिटी में लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी, काउंसलिंग, टेस्ट सेंटर जैसी कई फैसिलिटी शामिल हैं। इसके बाद छात्रों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा भी उपलब्ध है।

देखें फीस स्ट्रक्चर

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का फीस स्ट्रक्चर बोर्ड और क्लासरूम पर निर्भर करता है। खबरों की मानें तो इस स्कूल में 5000 रुपए एप्लिकेशन फीस है। LKG से कक्षा 7 तक के बच्चों की सालाना फीस 1,70,000 रुपए है। ICSE बोर्ड में कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों की सालाना फीस 1,85,000 रुपए है। वहीं IGCSE के तहत 8 से 10वीं कक्षा तक के छात्रों की सालाना फीस 5.9 लाख रुपए है। IBDP के तहत कक्षा 11 और 12 की सालाना फीस 9.65 लाख रुपए है। बता दें कि यहां दी गई जानकारियां सांकेतिक हैं ज्यादा जानकारी के लिए स्कूल से संपर्क करें।

ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version