Delhi University: राहुल गांधी आज शुक्रवार 5 मई 2023 को अचानक फिर से दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ केम्पस के एक पीजी मेंस हॉस्टल पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने करीब 1 घण्टा छात्रों के बीच बिताया। वहां उन्होंने रह रहे हॉस्टलर्स छात्र से बातें की। उनके सामने आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। उनकी भविष्य की योजनाओं करियर प्लान के बारे में जानकारी ली। राहुल गांधी ने छात्रों के साथ लंच भी किया। बता दें राहुल गांधी ने भी अमेरिका स्टडी के लिए जाने से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में 1 साल पढ़ाई की थी।
राहुल से मिलने वाले छात्र ने बताया
गौरतलब है कि इस दौरान राहुल से बात करने वाले आर्ट फैकल्टी के प्रथम वर्ष के रिसर्च स्कॉलर देवेश कुमार के मुताबिक ‘राहुल गांधी हमारे हॉस्टल आए और हमारे साथ लंच किया। हमने रोजगार और बेरोजगारी के मुद्दों के साथ साथ उन मुद्दों पर भी चर्चा की, जिनका सामना हम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के भीतर कर रहे हैं।’
इसे भी पढ़ेंः NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे
हाल के दिनों में कई बार किया दिल्ली दर्शन
इससे पहले भी राहुल गांधी अचानक नई दिल्ली के मुखर्जी नगर पहुंच गए थे। वहां यूपीएससी और एसएससी की तैयारी कर रहे छात्रों से सड़क किनारे कुर्सी डालकर बात की थी। इससे पहले रमजान में पुरानी दिल्ली के बंगाली बाजार की एक गली में शरबत पिया था
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।