DELHI SCHOOL : भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित प्राइवेट स्कूल अमृता पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिए स्कूल में बम होने की सूचना मिली थी। यह ई-मेल मंगलवार सुबह 6:45 पर स्कूल को भेजा गया था। मेल देखने के बाद स्कूल ने इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बाकी की पूरी टीम मौके पर स्कूल पहुँच गई थी। इसे पहले भी काफी बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई है।
स्कूल में हुई चेकिंग
ई-मेल मिलने के बाद से पूरे स्कूल में पुलिस की टीम ने अच्छे तरह से चेकिंग की, लेकिन चेकिंग के दौरान उन्हें बम से जुड़ी कोई भी वस्तु या सूचना नहीं मिली फिलहाल अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये ई-मेल कहां से और किसके द्वारा भेजा गया है? दिल्ली के साउथ ईस्ट डिप्टी कमीश्नर चंदन चौधरी ने बताया कि बम की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की बम डिस्पोजल टीम और बाकी की लोकल टीम को वहा पर तैनात किया गया था , लेकिन जांच के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली ।
इन स्कूलों को भी मिल चुके हैं धमकी भरे मेल
धमकी इससे पहले डिफेंस कॉलोनी स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल और 26 अप्रैल मथुरा रोड पर स्थित डीपीएस को भी दो-दो बार बम से उड़ने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी। ई-मेल मिलने के बाद स्कूल आधिकारियों ने पीसीआर को सबुह 8 बजे के करीब स्कूल में बम होने की जानकारी दी थी। इसके अलावा 12 अप्रैल को भी डिफेंस कॉलोनी के थाने में एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। स्कूल प्रशासन ने मैसेज के जरिए अभिभावकों को जल्द से स्कूल आकर उन्हें अपने बच्चों को ले जाने के लिए कहा था।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।