Delhi School: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों ने एडमिशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नए माध्यम का आगाज किया है जिसमें अभिभावक बड़ी आसानी से अपने बच्चों का दाखिला कर सकते हैं । शिक्षा विभाग ने नए सत्र 2023-2024 में QR CODE के जरिए एडमिशन प्रक्रिया करने का नया तरीका लागू किया है । जिसमें अभिभावक बिना किसी दिक्कतों के सीधा स्कूल के प्रवेश में क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन माध्यम से दाखिले की पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं । शिक्षा विभाग के इस नए फैसले से काफी अभिभावकों को सुविधा हो सकती है क्योंकि एडमिशन प्रक्रिया में या जानें उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब इच्छुक अभिभावक क्यूआर कोड की मदद से अपने बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया कर सकते है ।
शिक्षा विभाग ने बैठाई एक सभा
दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने छात्रों में अंकगणित कौशल और साक्षरता के लिए सिविक सेंटर में स्थित केदारनाथ साहनी विभाग में एक सभा का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 12 क्षेत्रों के शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों मे , 1500 से अधिक प्रधानचार्यों ने औऱ काफी सारी मेंटर अध्यापकों ने इस सभा में भाग लिया था। इस सभा को आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य नए शैक्षिक सत्र 2023-2024 में होने वाले नए बदलावों के बारे में उन्हैं बताना था।
नई पद्धति को किया विकसित
दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने छात्रों के अंकगणित कौशल और आधारभूत साक्षरता के लिए काफी सारी नई पद्दतियों का विकास किया है जिसे छात्र आने वाले समय में अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से समझ सकें । इन नई पद्धतियों में मुख्यतौर पर छात्रों की रूचि, आवश्यकता आदि पर काफी ध्यान दिया जाएगा । छात्रों के आकलन और आधारभूत अधिगम स्तर के लिए काफी नए कार्यक्रम इनमें शामिल किए जाएंगे । इसके अलावा दिल्ली शिक्षा मंत्रालय ने एफएलएन कौशल के विकास और निपुण भारत के लिए एक काफी बेहतरीन मिशन तैयार किया है जिसका मुख्य फोकस छात्रों को स्कूलों में पढ़ाई जाने वासी शिक्षा और उसकी गुणवत्ता पर ध्यान देना है ताकि हर एक छात्र का विकास अच्छे से हो सकें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।