DELHI BOARD OF SCHOOL EDUCATION ने जारी किया 10वीं और 12वीं के परिणाम, जानें इस बोर्ड की खासियत

DELHI BOARD OF SCHOOL EDUCATION : दिल्ली सरकार के दिल्ली शिक्षा बोर्ड का आज पहली बार परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक प्रेस क़ॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए हैं। दिल्ली शिक्षा बोर्ड में क्लास 10वीं और 12वीं दोंनो के परिणाम एक साथ जारी किए है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज भारत की शिक्षा के लिए बहुत बड़ा दिन है । दिल्ली सरकार अपने बजट का सबसे बड़ा हिस्सा शिक्षा को देती है । इस बार शिक्षा पर बजट का कुल 25 प्रतिशत हिस्सा खर्च किया गया है।

क्या है DELHI BOARD OF SCHOOL EDUCATION

दिल्ली में सन् 2021 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बोर्ड की शुरूआत की थी । इसके लिए केजरीवाल ने दुनिया के सबसे मशहूर बोर्ड  International Baccalaureate  के साथ MOU साइन किया था जिसकी वजह से इस बोर्ड के लिए curriculum और system   तैयार किया गया था। अभी इस बोर्ड से केवल 20 दिल्ली सरकार के  Specialized school of excellence  स्कूलों को इस बोर्ड के साथ अफिलेटेड किया गया है। आने वाले समय में इसकी संख्या काफी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें : HARYANA BOARD RESULT 2023 : कक्षा 12वीं का परिणाम हुआ जारी , छोरी ने तोड़ा रिकॉर्ड

कैसा रहा परिणाम

इस बार कुल 1582 छात्रों ने दोंनो टर्म की परीक्षा दी है जिसमें से लगभग 776 छात्र को एवेरेज 6 या 7 ग्रेड प्वांइट मिले है , जबकि 8 छात्र एवेरेज ग्रेडप्वांइट तक नहीं पहुँचे। लेकिन इन छात्रों को रि-एग्जाम देने के लिए 1 महीने का समय दिया गया है।

क्या है इस बोर्ड की खासियत

इस बोर्ड में बच्चों को रट्टा मार तरीके से हटाकर किस तरह चीजों को समझना है , उस पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। हर बोर्ड में बच्चों के भविष्य को साल में एख बार परीक्षा करके तय किया जाता है , यदि बच्चा किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हुआ , तो उसका एक साल खराब हो जाता है , लेकिन इस बोर्ड में ऐसा कुछ भी नही है। यहां पर छात्र को साल में दो बार परीक्षा देनी पड़ती है जिसके आधार पर छात्रों को ग्रेड प्वांटी दिए जाते है । इस बोर्ड में कोई भी नंबर का सिस्टम नहीं है। छात्रों को 8 लेवल में से ग्रेडप्वांइट उनके एग्जाम के आधार पर दिए जाते है। इसके अलावा छात्र को रट्टा मार कर परीक्षा नहीं देते बल्कि हर सब्जेकेट के लिए कुछ क्राइटेरिया बनाया गया है उसके हिसाब से छात्र को अपनी पढ़ाई करनी होती है।

ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

   

Exit mobile version