University Campus: हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई डीकिन विश्वविद्यालय को भारत के गुजरात में अपनी अंतरराष्ट्रीय शाखा स्थापित करने का अधिकार मिला है। इसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि Deakin University भारत में उन Courses को शुरु करेगा, जो पूर्व से यूनिवर्सिटी का चर्चित कोर्स रहा है। यूनिवर्सिटी द्वारा भारत में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के संचालन से Deakin गुजरात कैंपस की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए डीकिन विश्वविद्यालय के द्वारा आधिकारिक संकेत दिए गए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा डीकिन भारतीय कैंपस में पहले दो साइबर सुरक्षा (Cyber Security) में मास्टर और बिजनेस एनालिटिक्स (Business Analytics) में मास्टर कोर्सेस का संचालन किया जाएगा।
Deakin University के वाइस-चांसलर ने दी अहम जानकारी
मालूम हो कि डीकिन विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया (Australia) का प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है। गुजरात में एक स्वतंत्र कैंपस के माध्यम से भारत में प्रवेश करने वाला यह पहला विदेशी विश्वविद्यालय (Foreign University) है। Deakin यूनिवर्सिटी द्वारा भारत में संचालित किए जाने वाले कोर्स को लेकर विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर प्रोफेसर इयान मार्टिन का बयान सामने आया है। प्रोफेसर इयान मार्टिन ने FE से बात करते हुए कहा कि, “दोनों कोर्सेस दो साल की अवधि के होंगे, जिसमें प्रथम वर्ष का अध्ययन (Study) आठ प्रमुख इकाइयों से तैयार किया गया है। वहीं, दूसरे वर्ष में छात्र एक Cadetship लेने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”
दोनों कोर्स के प्रति बैच में होंगे मात्र 50 विषम छात्र
डीकिन विश्वविद्यालय (Deakin University) के भारतीय कैंपस में बैच का आकार क्या होगा? विश्वविद्यालय द्वारा कितने छात्रों को एक बैच में बैठने की अनुमति दी जाएगी? आइए एक-एक करके इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बैच का आकार प्रति कोर्सेस 50-विषम छात्रों का होगा। हालांकि समय के साथ इसके बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। इस से संबंधित जानकारी के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।