Data Scientist: आज लोगों के पास इतने करियर ऑप्शन हो गए हैं कि उन्हें समझ ही नहीं आता है कि उनके लिए कौन सा करियर ऑप्शन सही रहेगा। हम बात कर रहे हैं डेटा साइंटिस्ट की। जी हां, आज के समय में डेटा साइंटिस्ट तेजी से उभरता हुआ बेहतरीन करियर ऑप्शन है।
कौन होते हैं डेटा साइंटिस्ट
डेटा साइंटिस्ट मतलब जो डाटा का विश्लेषण करता है, उसे डेटा साइंटिस्ट कहते हैं। आपको उदाहरण से बताते हैं,जैसे आपने कही से कुछ भी ऑनलाइन खाने का सामान ऑर्डर किया। ऐसे में आप जब भी कोई गतिविधि इंटरनेट पर करते हैं तो वह एक डेटा वेयरहाउस, जिसे डेटा लाइब्रेरी भी कहते हैं, वहां पर स्टोर हो जाता है। ऐसे में उस स्टोर हुए डेटा का जो ऐनालिसिस करता है, उसे डेटा साइंटिस्ट कहा जाता है। उस डेटा के जरिए किसी भी रणनीति को बनाने में काफी मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें: Meghalaya Board Result Date को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल, बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील
डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए जरूरी पात्रता
अगर आप एक डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपके पास कम से कम मास्टर्स की डिग्री का होना जरूरी है। इसके लिए आपको मैथेमेथिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, एमसीए, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सांख्यिकी की अच्छी जानकारी होनी जरूरी है। यहां पर आपको बता दें कि डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपको कोडिंग की पाइथन जावा भाषा को भी सीखना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों को नए प्रोग्राम पर काम करना भी आना चाहिए। साथ ही वैश्विक स्तर पर बिजनेस की अच्छी समझ होना भी जरूरी है।
डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए इन संस्थानों में ले सकते हैं दाखिला
- इंस्टीटयूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
- इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु
- स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद
- इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
- इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, रांची
- इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
- स्टैटिस्टिकल इंस्टीटयूट, कोलकाता
डेटा साइंटिस्ट की सैलरी
डेटा साइंटिस्ट का काम होता है कि डेटा स्टोरी, टेलर डाटा, इंजीनियर डेटा, आर्किटेक्ट डेटा, एनालिस्ट और डेटा साइंटिस्ट का काम मुख्य होता है। डेटा साइंटिस्ट का डिप्लोमा 3 से 6 महीने का होता है। वहीं, इसकी डिग्री 3 साल की होती है। डेटा साइंटिस्ट की शुरुआती सैलरी 10 से 12 लाख रुपये सालाना होती है और ये धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।
ये भी पढ़ें: Live-in Relationship में रहते पैदा हो गई है संतान…तो यहां जान लें उनके अधिकार
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।