CUET UG 2023 : नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा आयोजित सीयूईटी 2023 की इस बार होने वाली परीक्षा में छात्रों को काफी राहत मिलने वाली है । सीयूईटी के इस बार स्नानतक प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी को 15 मिनट का समय अधिक दिया जाएगा। यह फैसला एनटीए और यूजीसी ने छात्र औऱ उनके अभिभावकों की मांग को करते हुए लिया है। इन 9 विषयों के अलावा सभी विषयों को हल करने के लिए केवल 45 मिनट ही दिए जाएंगे । शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पहली बार इन 9 विषयों में छात्रों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा ।
इन 9 विषयों में मिलेगा अधिक समय
सीयूईटी स्नानतक की परीक्षा में अकांउटेंसी , इंफॉरमेशन प्रैक्टिस , भौतिक विज्ञान , कंप्यूटर साइंस , अप्लाइड मेथ्स ,रसायन विज्ञान , जनरल नॉलेज, गणित , इकनॉमिक्स आदि विषयों मे 15 मिनट का समय अधिक दिया जाएगा। इस समय में छात्र को प्रश्न पत्र को पढ़ने और लिखने का समय भी दिया जाएगा।
पिछले साल से अच्छी योजना
इस साल सीयूईटी 2023 की परीक्षा को लेकर काफी सारे बदलाव किए गए है। इस बार की प्रवेश परीक्षा को केवल 10 दिनों के अंदर ही ले लिया जाएगा । इस बार की परीक्षा 21 मई से लेकर 31 मई के अंदर 3 शिफ्टों में कराई जाएगी। पिछले साल परीक्षा में काफी ज्यादा समय लिया गया था।
नेगेटिव मार्किग में किया बदलाव
सीयूईटी 2023 की प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी । यदि किसी एक प्रश्न के एक से ज्यादा विकल्प सहीं होंगे और छात्र ने उनमें से किसी एक विकल्प को चुना है, तो उसे 4 नंबर अतिरिक्त दिए जाएंगे । इसके साथ ही , कोई भी उत्तर के गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग के चलते 1 नंबर काटा भी जाएगा ।
प्रवेश परीक्षा का सिलेबस
सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न कक्षा 12 वीं से संबधित ही होंगे । जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठने वाले है , उसे केवल परीक्षा के लिए अपनी एनसीईआरटी की किताबों को अच्छी तरह से पढ़कर जाना है क्योंकि परीक्षा के लिए प्रश्न इसी किताबों से चुने जाते है ।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।