CUET PG 2023: एडमिट कार्ड को लेकर छात्र परेशान, 60 कोर्स के एग्जाम रीशेड्यूल

CUET PG 2023

CUET PG 2023: विश्वविद्यालय स्तर की प्रमुख प्रवेश परीक्षा CUET के पोस्ट ग्रेजुएट एग्जाम को लेकर छात्र असमंजस में पड़ गए हैं। सोमवार 5 जून से CUET पीजी परीक्षा शुरू हो रही है, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऐन वक्त पर 60 कोर्सेज की परीक्षा रीशेड्यूल कर दी है। इस बीच, बहुत से छात्र अपने एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर को लेकर परेशान हैं।

एनटीए की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, “जिन उम्मीदवारों को उनका एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है, उन्हें अगले चरणों में मिल जाएगा। 60 कोर्सेज की परीक्षा किसी दूसरे दिन या शिफ्ट में करायी जाएंगी।” जिन कोर्सेज की परीक्षा रीशेड्यूल की गई है उनमें अंग्रेजी, गणित, कॉमर्स, हिस्ट्री, कैमिस्ट्री और लाइफ साइंस शामिल हैं। परीक्षा शुरू होने से एक-दो दिन पहले बहुत से छात्र अपने एडमिट कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर गुहार लगाते नजर आए।

एनटीए पर उठे सवाल

जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है, उनकी परीक्षा रीशेड्यूल कराए जाने से एक ही विषय के लिए दो-दो बार प्रवेश परीक्षा होगी। इस तरह कुछ उम्मीदवारों को तैयारी के लिए अधिक समय मिलेगा। इसे लेकर छात्र एनटीए की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं।

एनटीए की ओर 5 से 17 जून के बीच CUET पीजी परीक्षा करायी जा रही है। यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) देश के विभिन्न शहरों में दिन में तीन पारियों में होगा। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 5 से 8 जून के बीच होनी है, उनके एडमिट कार्ड 3 जून से डाउनलोड किए जा रहे हैं। लेकिन कई उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ। इस बीच, सूचना आई कि ऐसे उम्मीदवारों की परीक्षा रीशेड्यूल होगी। लेकिन सवाल है कि परीक्षा शुरू होने से एक-दो दिन जब छात्रों को अपनी तैयारी में जुटना था, तब वह एडमिट कार्ड और परीक्षा को लेकर असमंजस में हैं। इस मामले ने एनटीए की अव्यवस्थाओं को उजागर किया है।

यह भी पढ़ें: BHU admission 2023: बीएचयू UG और PG कोर्सेस में एडमिशन की पूरी जानकारी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version