एच आर आई टी प्रांगण के नेक्स्ट जेनरेशन क्लब द्वारा Circuit Minia Competition का आयोजन किया गया

Circuit Minia Competition

Circuit Minia Competition

Circuit Minia Competition: एच आर आई टी.. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सर्किट मिनिया प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया सफलतापूर्वक “सर्किट मिनिया प्रतियोगिता” का आयोजन किया जिसे एच आर आई थी प्रांगण के नेक्स्ट जेनरेशन क्लब द्वारा संचालित किया गया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों के छात्र एवं छात्राएं सर्किट बनाकर अपनी वास्तविक रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया बीटेक प्रथम वर्ष की नितिका शर्मा, राजनीश, तानिया, गरिमा और प्रियांशी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष तनु शर्मा अलावा, वंश शर्मा, आनंद सखी स्वान, आस्था वर्मा, खुशी और अमान खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता ने छात्रों को सर्किट निर्माण, वायरिंग, तकनीकी ज्ञान और विचारों को व्यक्त करने का मौका प्रदान किया है। सभी टीमें अपने सर्किटों के माध्यम से मनोहारी नजारे प्रदर्शित करते हुए उनकी रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया।

नेक्स्ट जेनरेशन क्लब द्वारा Circuit Minia Competition का आयोजन


यह प्रतियोगिता छात्रों के बीच सहयोग, नेटवर्किंग और व्यापक ज्ञान-विनिमय को बढ़ाने का भी एक महत्वपूर्ण तरीका है। इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री पुष्पेंद्र शर्मा अध्यक्ष नेक्स्ट जेनरेशन क्लब द्वारा किया गया कार्यक्रम का आरंभ श्री अंजुल अग्रवाल, वाइस चेयरमैन एचआर आईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, व डा. एन. के. शर्मा, ग्रुप डाइरेक्टर, एच आर आई टी, व अनिल कुमार त्यागी हैड बी. टैक प्रथम वर्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती श्रद्धा सूद,वारिशा, श्रीमती रंजना शर्मा, श्री अतुल भूषण व अन्य संबंधित छात्रों और शिक्षकों का अहम योगदान रहा।

यह भी पढ़ें:कम उम्र में KBC जीतने के बाद कड़ी मेहनत से 2 बार निकाला UPSC,जोश से भरी है IPS रवि सैनी की Success Story

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version