Chhattisgarh Board Result 2023: इस साल छत्तीसगढ़ में 10वीं, 12वीं टॉप करने वाले, उडेंगे हवा में

Chhattisgarh Board Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की भी लिस्ट जारी कर दी है। इस साल छत्तीसगढ़ बॉर्ड में 10वीं और 12वीं का रिज्लट जारी हो गया है। इस साल 10वीं में राहुल यादव ने 593 अंक प्राप्त करके टॉप किया है। वहीं, 12वीं में रायगढ़ जिले की रहने वाली विधि भोसले ने 500 में से 491 अंक प्राप्त किए हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करते हुए टॉप करने वाले छात्रों के लिए इनाम की भी घोषणा कर दी है।

टॉप करने वाले छात्रों को क्या मिलेगा इनाम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में इस साल टॉप करने वाले छात्रों को ऑफिशियल बधाई दी है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने टॉपर्स के लिए इनाम की भी घोषणा की है। छत्तीसगढ़ सी.एम भूपेश बघेल ने कहा है कि इस बार टॉप करने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से हवा में उडाया जायेगा। उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार अपने खर्चे पर हेलीकॉप्टर से सफर करायेंगे।

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

छत्तीसगढ़ मे किसने मारी बाजी

इस बार छ्त्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट काफी सही रहा है। छत्तीसगढ़ रिजल्ट मे इस बार 75.5 प्रतिशत विधार्थी पास हुए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की है। रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। छत्तीगढ़ बोर्ड कक्षा 12 के परिणामों में कुल 87,140 स्टूडेंट्स डिविजन पास हुए। वहीं 1,45,965 छात्रों ने सेकेंड डिविजन और 25,377 छात्रों ने 3rd डिविजन में अंक प्राप्त किए हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड में कितने लोगों ने किया टॉप

इस साल छत्तीसगढ़ के जिन विधार्थियों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। उन छात्रों को मिलेगा इनाम। छत्तीसगढ़ के उन छात्रों की लिस्ट इस प्रकार हैं जिन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बनायी है। इसमें 12 कक्षा के टॉप 10 की लिस्ट इस तरह है।

  1. विधि भोसले ( 98.20 प्रतिशत)
  2. विवेक अग्रवाल (97.40 प्रतिशत)
  3. रितेश कुमार ( 96.80 प्रतिशत)
  4. न्यासा देवांगन (96.60 प्रतिशत)
  5. रेशमा खन्नी ( 96.60 प्रतिशत)
  6. संस्कार देवांगन (96.60 प्रतिशत)
  7. दिव्या (96.40 प्रतिशत)
  8. निशांत देशमुख (96.20 प्रतिशत)
  9. रितू बनर्जी (96.20 प्रतिशत)
  10. झरना साहू (96.20 प्रतिशत)

छत्तीसगढ़ में कक्षा 10 के टॉप 10 स्टूडेंट

  1. राहुल यादव (98.83 प्रतिशत)
  2. सिकंदर यादव (98.67 प्रतिशत)
  3. पिंकी यादव (98.17 प्रतिशत)
  4. सूरज पैंकरा ( 98.17 प्रतिशत)
  5. अदिति भगत ( 98.00 प्रतिशत)
  6. रिया हलदार (98.00 प्रतिशत)
  7. भूपेंद्र सेस (98.00 प्रतिशत)
  8. भूमि वारटे (97.67 प्रतिशत)
  9. चित्राक्षी साहू (97.67 प्रतिशत)
  10. आदित्य राज साहू (97.67 प्रतिशत)

यह लिस्ट छत्तीसगढ सरकार ने जारी की है।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version