Celebrities Kids Schools: आज इंटरनेट के दौर में भी हर माता-पिता चाहते हैं कि उसका बच्चा एक बड़े स्कूल में पढ़ें-लिखें। हालांकि, हर कोई अपनी आर्थिक क्षमता के आधार पर ही अपने बच्चों को शिक्षा दिला पाता है। ऐसे में कई बार ये ख्याल जरूर आता है कि आखिर बड़ी हस्तियों के बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते हैं, वहां पर आखिर क्या और कैसे पढ़ाया जाता है।
बड़ी हस्तियों के बच्चों के स्कूल
आपको बता दें कि बड़ी हस्तियों के बच्चों को इन वर्ल्ड क्लास स्कूलों में टॉपक्लास शिक्षा के साथ ही उनके व्यक्तित्व को भी संवारा जाता है। इस दौरान बच्चो को शुरुआती स्तर से ही एजुकेशन के साथ कई तरह की गतिविधियों में शामिल किया जाता है। इस दौरान बच्चों को डांस, म्यूजिक, स्विमिंग समेत थियेटर की भी ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में जानिए कि बड़ी हस्तियों के बच्चे किन वर्ल्ड क्लास स्कूल में पढ़ते हैं।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
Dhirubhai Ambani International School
ये स्कूल मुंबई में है और इसे साल 2003 में स्थापित किया गया था। इस स्कूल में 3वीं कक्षा से ही बच्चों को सामुदायिक सेवा केंद्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस स्कूल में जो बड़ी हस्तियों के बच्चे पढ़ चुके हैं या फिर पढ़ रहे हैं, उनका नाम ये हैं।
- अबराम खान (शाहरुख खान)
- सुहाना खान (शाहरुख खान)
- आराध्या बच्चन (अभिषेक बच्चन)
- जान्ह्वी कपूर (बोनी कपूर)
- इरा खान (आमिर खान)
- रेहान और रिदान रोशन (ऋतिक रोशन)
स्कूल की फीस
- इस स्कूल में कक्षा 10वीं तक ICSE बोर्ड और 11वीं और 12वीं में International Baccalaureate (IB) सिलेबस के अनुसार पढ़ाई होती है।
- LKG से कक्षा 4 तक 205000 रुपये की सालाना फीस देनी होती है।
- कक्षा 5वीं से 7वीं तक 210000 रुपये की सालाना फीस देनी होती है।
- कक्षा 8वीं से 10वीं तक 230000 रुपये की सालाना फीस देनी होती है।
- कक्षा 11वीं और 12वीं में 965000 रुपये की सालाना फीस देनी होती है।
Ecole Mondiale World School
Ecole Mondiale World School मुंबई के नामी स्कूलों में से एक है। इस स्कूल को 2004 में स्थापित किया गया था। मुंबई के जुहू इलाके में स्थित इस स्कूल में कई नामचीन हस्तियों के बच्चे पढ़ते हैं। इनमें आरव कुमार (अक्षय कुमार) और न्यासा देवगन (अजय देवगन) शामिल हैं।
क्या है स्कूल की फीस
इस स्कूल की स्कूल की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें LKG से लेकर 12वीं कक्षा तक सिर्फ International Baccalaureate (IB) के पाठ्यक्रम के मुताबिक ही बच्चों को पढ़ाया जाता है।
- नर्सरी, KG और LKG की वार्षिक फीस 690000 रुपये है।
- कक्षा 1 से 10वीं तक की सालाना फीस 990000 रुपये है।
- कक्षा 11वीं और 12वीं में सालाना फीस 1090000 रुपये है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।