CDS Eligibility: भारतीय सेना को सम्मान दिया जाता है। भारतीय सेना को शौर्य, सम्मान और साहस का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में बहुत से छात्रों का सपना होता है कि वे आर्मी ऑफिसर बनें। इसके लिए वे CDS यानी Combined Defence Services की तैयारी कर सकते हैं। आर्मी ऑफिसर्स को लेकर देश में काफी सम्मान दिया जाता है जिसके कारण युवाओं में इस नौकरी को लेकर काफी क्रेज है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र सीडीएस की तैयारी करते हैं। CDS के तहत छात्र भरतीय सैन्य एकेडमी, भारतीय नौसेना एकेडमी, भारतीय वायुसेना एकेडमी आदि में प्रवेश ले सकते हैं। CDS की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इसमें छात्रों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल क्लियर करना होता है। इसके बाद छात्रों की ट्रेनिंग शुरू होती है।
क्या चाहिए CDS के लिए योग्यता?
बता दें कि CDS की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं अगर आप नेवी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना जरूरी है। एयरफोर्स के लिए 12वीं में मैथ होना बेहद जरूरी है। भारतीय सैन्स एकेडमी में आवेदन करने के लिए छात्र की उम्र 19 साल से 23 साल होना जरूरी है और छात्र अविवाहित होना चाहिए। भारतीय नौसेना एकेडमी मे आवेदन करने के लिए छात्र की उम्र 19 से 23 वर्ष होनी चाहिए और साथ ही छात्र का अविवाहित होना जरूरी है। वहीं वायु सेना के लिए छात्र की उम्र 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए और वह अविवाहित होना चाहिए। इसके अलावा अधिकारी प्रशिक्षण एकेडमी के लिए छात्र की उम्र 19 से 24 वर्ष होनी चाहिए और वह अविवाहित होना चाहिए।
कैसा होता है CDS का एग्जाम?
बता दें कि CDS की लिखित परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहला इंग्लिश का एग्जाम, दूसरा सामान्य ज्ञान का एग्जाम और तीसरा गणित का एग्जाम होता है। इन तीनों परीक्षाओं में 100 अंक का प्रश्न पत्र होता है। इस तरह से यह एग्जाम तीन सौ नंबर का होता है। सीडीएस का पेपर ऑब्जेक्टिव होता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। परीक्षा में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू में कैंडिडेट की इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट भी लिया जाता है। परीक्षा में सफल होने के बाद छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती है।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।