CCS University: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन, दर्जन छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

CCS University: आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में सभी छात्रावासों के दर्जनभर आवासीय छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को 3 मिनट के निश्चित समय में स्वरचित अथवा किसी अन्य द्वारा लिखी गई कविता का पाठ करना था।

प्रतिभागियों ने राष्ट्रप्रेम ,मां ,बिटिया ,शहीद फौजी, दानवीर कर्ण ,महाभारत, रामगीत, कश्मीर इत्यादि मुद्दों पर काव्य पाठ कर समा बांधा।

यह भी पढ़े : SELF IMPROVEMENT : अगर ये कर लिया तो जीवन में कभी नहीं होगे फेल, ‘दिन दोगुनी रात चौगुनी’ होगी तरक्की

चीफ वार्डन प्रो रूपनारायण, कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर बिंदु शर्मा, निर्णायक मंडल डॉ पायल अग्रवाल, डॉ शालिनी, वैभव पांडे ,डॉ अशोक सोम डॉ धर्मेंद्र, डॉ दिव्या ,डॉ वंदना, निधि भाटिया उपस्थित रहे। केपी हॉस्टल के आयुष राठौर ने प्रथम स्थान तथा आर के हॉस्टल के अनूप ने वीर रस की कविता गाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सभी वार्डन व असिस्टेंट वार्डन उपस्थित रहे।

यह भी पढे़ : SSC CHSL 2021 : CHSL के फाइनल नतीजे हुए जारी , ऐसे करें परिणाम चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version