CCS University: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सिंपोजियम का आयोजन

CCS University: शिक्षा विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सिंपोजियम का आयोजन 5 अप्रैल 2023 में हुआ सिंपोजियम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर माइकल मंक, प्रोफेसर एलेना हैशकोवा एवं प्रोफेसर दाशा मनकोवा डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉर्मेटिक्स फैकल्टी ऑफ नेचुरल साइंस इनफॉर्मेटिक्स कांसटेनटाइन दा फिलोसफर यूनिवर्सिटीज, नित्रा, स्लोवाक रिपब्लिक थे एवम मुख्य वक्ता प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा निदेशक सी. पी. आर. एच. ई., एन.आई.ई.पी.अ. शैलेंद्र जयसवाल आई. आर. एस. एम. ई., एक्स प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डिफेंस रिसर्च डी. आर. डी. ओ. मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, नई दिल्ली एवं प्रोफेसर दिनेश कुमार निदेशक मान्यवर कांशीराम शोध पीठ को ऑर्डिनेटर एससी-एसटी सेल सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ रहे।

सिंपोजियम का आयोजन ऑफलाइन माध्यम

सिंपोजियम का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया गया। विभाग अध्यक्ष व संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विजय जायसवाल ने उपकुलपति मुख्य अतिथि , अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा के संबोधन से हुई जिसमें उन्होंने सभी को मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग जो कि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के द्वारा 2020 में साइन किया गया था इसके अंतर्गत सब को अवगत कराया गया कि सीसीएस यूनिवर्सिटी का स्लोवाकिया यूनिवर्सिटी के साथ एक मेमोरेंडम साइन किया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों के समालोचनात्मक विचारों को विकसित करना महत्वपूर्ण है जिसके लिए किताबों का अध्ययन करना चाहिए व पाठ्यक्रम उद्योगों के अनुकूल होना चाहिए। प्रचलित अवधारणाओं पर समालोचनात्मक चर्चाओं की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित

शिक्षा तंत्र स्लोवाकिया के शिक्षा तंत्र से काफी मेल खाता

स्लोवाकिया से आए हुए माननीय शिक्षाविदों ने अपने देश की शिक्षा व्यवस्था के ऊपर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में स्लोवाकिया की शिक्षा तंत्र के बारे में बताया की वहां प्राथमिक विद्यालयों में 4 साल की आयु वाले प्रत्येक बालक को स्कूल में प्रवेश दिलाना अति आवश्यक है यह शिक्षा 2 वर्ष की है जो कि सभी छात्रों के लिए निशुल्क है साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा में जनरेटइव एआई के इस्तेमाल के ऊपर अपना संबोधन दिया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत का शिक्षा तंत्र स्लोवाकिया के शिक्षा तंत्र से काफी मेल खाता है। उन्होंने कार्यक्रम के प्रति अपनी सकारात्मकता प्रस्तुत की। भविष्य में वे शिक्षा के क्षेत्र में भारत का सहयोग चाहते हैं और भारत से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।

ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम की चेयरपर्सन पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर वाय. विमला रही। उन्होंने अपने संबोधन से सभी को कृतार्थ करा। कार्यक्रम के कन्वीनर प्रो. विजय जयसवाल विभागध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम में प्रो. सोती शिवेंद्र चंद्र, डॉ किरण गर्ग, डॉ अनिल यादव, प्रो. सुरेंद्र पाल, डॉ प्रियंका शर्मा, प्रो. रामेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ कविता अग्रवाल, डॉ दीपक जैन, डॉ प्रीति तेवतिया इत्यादि रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेंद्र सिंह गोयल एवम डॉ वैभव शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में करीब 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया प्रोफेसर जगबीर सिंह भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रो. विजय जायसवाल कन्वीनर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी विभाग अध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ।

ये भी पढ़ें: Free MBBS Course: डॉक्टर बनने का सपना फ्री में होगा पूरा, यह कॉलेज कराएगा बिना किसी फीस के एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version