CBSE Syllabus 2023-2024 OUT: सीबीएससी बॉर्ड ने साल 2024 के लिए 11वीं क्लास के सिलेबस बदला है, पीडीएफ ऐसे करें डाउलोड

CBSE Syllabus 2023-2024 OUT: सेंट्रल बॉर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएससी ने अपना नया सिलेबस निकाला है। इस बार पुराने सिलेबस में कुछ बदलाव किए गये हैं। इसके लिए सीबीएस सी से 10वीं व 12वीं करने वाले छात्र इसकी वेबसाइट पर जाकर सिलेबस को चेक कर सकते हैं। वह स्टूडेंट जो अगले साल शुरु होने वाले साल की पहले से तैयारी करने लगते हैं। उन्हें सीबीएससी की वेबसाइट पर जाकर 2014 के सिलेबस की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएससी बॉर्ड ने छात्रों को आने वाले साल की तैयारी नये सिलेबस से ही करने की सलाह दी है।

सीबीएसई कक्षा 12 का सिलेबस

गैसों की द्रवों में विलयता, टोस विलयन राउल्ट का नियम, संपाश्र्विक गुण, वाष्प दाब का कम होना, क्थनांक का उन्नयन, हिमांक का अवनमन, आसमाटिक दाब का निर्धारण आणविक द्रव्यमान संपाश्र्विक गुणों का उपयोग करते हुए, असामन्य आणविक द्रव्यमान, वैंट हॉफ कारक।

कितने यूनिट पढना होगा

सीबीएससीई के नये सिलेबस में छात्रों को कुल 14 सिलेबस पढ़ने होंगे। इस सिलेबस में थोडे बदलाव हुए हैं. इसकी पूरी जानकारी आप इसकी वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड़ करके चेक कर सकते हैं। इस सिलेबस से संबंधित रसायन विज्ञान में अध्धयन करने वाले छात्रों के लिए संबंधित पुस्तकें इस प्रकार हैं।

  1. रसायन विज्ञान भाग-1 कक्षा 12वीं एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित।
  2. रसायन विज्ञान भाग-2 कक्षा 12वीं एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित।
  3. रसायन विज्ञान की प्रयोगशाल नियमावली, एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित।
  4. मल्टीमीडिया और ऑनलाइन स्रोतों सहित एनसीईआरटी की अन्य संबंधित पुस्तकें और नियमावली।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version