CBSE Board Class 12 Result: सीबीएसई यानी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही बारहवीं की परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही अपडेट्स के लिए इस वेबसाइट के साथ अपडेट रहें।
कैसे चेक करें परिणाम ?
बारहवीं के रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresult.nic.in या cbse.nic.in पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सारी डिटेलस जैसे रोल नबंर , स्कूल का कोड , अपनी जन्म तिथि आदि डालकर लॉगिन करना है। इसके बाद छात्र अपना परिणाम स्क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं।
कब हुई थी बोर्ड की परीक्षा ?
इस बार सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से लेकर 5 अप्रैल तक आयोजित कराई थी। वहीं 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से लेकर 21 मार्च 2023 तक आयोजित करवाए गए थे। इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि 10वीं कक्षा में लगभग 21 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पिछले साल 2022 में दोनों कक्षाओं का परिणाम एक ही दिन में कुछ घंटों के अंदर जारी कर दिया गया था। इस साल भी छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं का CBSE Result 2023 इस दिन होगा जारी, यहां से करें चेक