BMC  में  CBSE के 5 नए स्कूल होंगे ओपन, देखिए कैसे ले सकते हैं एडमिशन

CBSE : BMC यानी Brihanmumbai Municipal Corporation जल्द ही अपने क्षेत्र में पाँच नए  सीबीएसई के विद्यालय खोलने जा रही है । यह निर्णय सीबीएसई , आईसीएसई में बच्चों की बढ़ती संख्या को देख बीएमसी द्वारा लिया गया है। इससे पहले बीएमसी ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में भी सीबीएसई के 10 स्कूल ओपन कर चुकी है। इन नए स्कूलो में मुफ्त सामान की किट देने के लिए सरकार वे 5 करोड़ रूपये अतिरिक्त दिए है । बीएमसी के द्वारा खोले जा रहे यह स्कूल उपनगरों और शहरों में खुले जाएंगे । नए स्कूल ओपन होने की बात पर  खुद शि  विभाग के ज्वाइंट कमीश्नर ने कहा है कि वए स्कूल खुलने का काम भी शुरू हो चुका है । इसके साथ ही आईसीएसई का  1 और कैब्रिज का भी 1 नया विद्यालय ओपन किया जाएगा ।

छात्रों को मिलेंगी सुविधाएं

बीएमसी ने 2007 से अपने स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को 27 सामानों की एक किट मुफ्त में प्रदान करता है । इस कीट में छात्रों को स्कूल बैग , किताबें , वॉटर बॉटल , रेनकॉट , ड्रेस , शूज , पेंसिल आदि सामान दिये जाते है । यह मुफ्त कीट का सामान छात्रों को स्कूल ओपन होने के पहले दिन ही दिया जाता है लेकिन सभी छात्रों तक यह सामान पहुँच नहीं पाता । लेकिन इस पर एजुकेशन विभाग के ज्वाइंट कमीश्नर का कहना है कि 15 से लेकर 30 जून  के बीच सभी छात्राओं को  यह कीट किसी भी हालत में दे दी जाएगी ।    

कैसे होगी एडमिशन प्रक्रिया ?

बीएमसी ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि, इन स्कूलों में छात्राओं का एडमिशन वोटिंग लिस्ट के जरिए किया जाएगा ।

यह भी पढ़े : NEET UG 2023 : कब तक अपलोड होंगे नीट के एडमिट कार्ड , यहां देखिए बड़ी अपडेट

किन माध्यमों से पढ़ाया जाएगा ?

बीएमसी के द्वारा मुंबई के  स्कूलों में कन्नड़ , हिंदी , इंग्लिश , मराठी , गुजराती .तमिल , तेलेगू और उर्दू आदि माध्यमों में पढ़ाया जाता है ।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version