CAREER TIPS : क्या है ये BTC, जानें इसे करने पूरी की प्रक्रिया

CAREER TIPS : हर इंसान की पसंद अलग-अलग फील्ड में होती है और वह अपनी पंसद के हिसाब से ही करियर में आगे बढ़ते है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर , तो कोई टीचर फील्ड में अपने करियर को आगे बढा़ता है। आमतौर पर टीचर लाइन को लड़कियों के लिए काफी अच्छा माना जाता है लेकिन, अब चाहे लड़का हो या लड़की कोई भी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है। काफी छात्रों को अपने करियर को चुनने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनकी परेशानी को दूर करने के लिए आज इस आर्टिकल के जरिए एक टीचर कोर्स बीटीसी के बारे में जानकारी दी जा रही है कि आखिर ये कोर्स होता कैसा है? इसे करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि प्रश्नों के बारे में पढ़ कर पता चलेगा।

क्या है Basic Training Certificate

बीटीसी यानी Basic Training Certificate अगर किसी भी अभ्यर्थी का सपना शिक्षक के रूप में छोटे बच्चों को पढ़ाना है तो उनके लिए बीटीसी काफी अच्छा विकल्प है। इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी किसी भी प्राइमरी और प्राइवेट स्कूल में एक शिक्षक के तौर पर पढ़ा सकते हैं। इस कोर्स में अभ्यर्थी को वह सभी ट्रेंनिग और शिक्षा दी जाती है जो छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी जरूरी है।

क्या होनी चाहिए योग्यता

इच्छुक अभ्यर्थी जो भी बीटीसी करना चाहते है तो उनके पास कुछ योग्यता का होना जरूरी है।
बीटीसी करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करा होना आवश्यक है।
अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से कम होनी चाहिए।बीटीसी करने के लिए अभ्यर्थी को पहले डी.एल.एड करना आवश्यक होता है।

बीटीसी करने के फायदे

इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी किसी भी विद्यालय में पढ़ा सकता है। इसे करने के बाद अभ्यर्थी को बच्चों को किस तरह की शिक्षा और पढा़ई में मन कैसे लगाए आदि चीजों को जान सकते है। अभ्यर्थी का टीचर बनने का सपना भी पूरा हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना

क्या है फीस

बीटीसी की फीस अभ्यर्थी किस कॉलेज से करता है इस बात पर निर्भर करता है । वैसे सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस 10 हजार रूपये हो सकती है। वहीं प्राइवेट से करने पर इस कोर्स की फीस 50 हजार रूपये तक हो सकती है।

क्या है अवधि

बीटीसी दो साल के लिए होता है।

कैसे होता है बीटीसी में एडमिशन

इस कोर्स में एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नही होती। बल्कि बीटीसी करने से पहले अभ्यर्थी को डी.एल.डी का कोर्स करा होना जरूरी है और उस कोर्स में आए मार्कस के हिसाब से ही बीटीसी कोर्स में एडमिशन मिलता है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version