Career Tips : आर्टस से 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन, जरूर करें ट्राई

Career Tips : 10 वीं और 12 वीं के परिणाम जारी हो रहे हैं। जिसके बाद छात्रों को समझ नहीं आता कि वह किस फील्ड को चुनें , किस प्रोफेशन में अपने करियर को आगे बढ़ाएं। खासतौर पर जिन्होंने अपनी बारहवीं आर्टस स्ट्रीम से पूरी करी हो।वैसे तो लोगों को लगता है इस स्ट्रीम में केवल कुछ ही विकल्प है जिसे वह कर सकते है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है । इस स्ट्रीम के छात्रों के पास अपने करियर में करने को काफी कुछ है। ऐसे ही कुछ विकल्प नीचे दिए गए है जिसमें छात्र आगे कुछ कर सकते है। आप भी इसे जानने के लिए खबर को पूरा आखिरी तक पढ़ें।

बैचलर इन जर्नलिज्म (Bachelor of Journalism)


जर्नलिज्म क्षेत्र में आजकल छात्रों की रूचि काफी बढ़ रही है। जिस भी छात्र को बोलना और लिखना पंसद है वह इस क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है । काफी सारे कॉलेज इस कोर्स की पढ़ाई कराते है।

बीएएलएलबी ( BALLB )


बैचलर इन लॉ कोर्स भी काफी ट्रेंडिंग कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार कोई भी स्ट्रीम का हो सकता है । काफी सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी यह कोर्स उपलब्ध कराती हैं। इस कोर्स को करने के लिए क्लैट की प्रवेश परीक्षा देना जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंःECGC Jobs 2023: एक्सिक्यूटिव कैडर के प्रोवेशनरी अधिकारियों के लिए निकली भर्ती , कैसे करें आवेदन

बैचलर ऑफ डिजाइन (Bachelor of Design)


इस कोर्स को ऐनिमेशन कोर्स भी कहा जाता है। इस कोर्स के जरिए छात्र 2 डी, 3 डी , वेब डिजाइंग , ग्राफिक्स आदि सीखता है । इस कोर्स को करने के लिए अभ्यार्थी का किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास होना जरूरी है।

बैचलर ऑफ फाइन आर्टस (Bachelor of Fine Art )

किस कोर्स को करने के लिए छात्रों की ड्राइंग काफी अच्छी होनी जरूरी है। इसके अलावा इस कोर्स में परफॉर्मिंग आर्टस , विजुअल आर्टस में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। इस कोर्स में प्रवेश के ली काफी कॉलेज प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते है। यह कोर्स भी 3 साल का होता है।

बैचलर ऑफ सांइस (एच एण्ड टी ) (Bachelor of Science H&T )


बैचलर ऑफ साइंस (एच एण्ड टी) यानी होस्टिपिटेलिटी और ट्रैवल कोर्स आजकल छात्रों के बीच काफी ट्रेंड कर रहा है । इस क्षेत्र में कमाई भी काफी अच्छी होती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र अपना खुद का बिजनेस भी खोल सकते है। काफी कॉलेज यह कोर्स कराते हैं।

ये भी पढ़ें: Live-in Relationship में रहते पैदा हो गई है संतान…तो यहां जान लें उनके अधिकार

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version