CAREER TIPS : BA में ये कोर्स चुन लिए तो लाइफ हो जाएगी सेट

CAREER TIPS : बारहवीं खत्म होते ही छात्रों को सपना होता है कि, वह किसी कॉलेज से अपने आगे की पढ़ाई पूरी करें । छात्रों की अलग-अलग स्ट्रीम होने की वजह से उनके आगे के करियर भी काफी अलग होते है। आमतौर पर लोगों को लगता है कि आर्ट्स स्ट्रीम में आगे करियर में करने को ज्यादा ऑप्शन नहीं है। छात्र या तो सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है या फिर कॉलेज से बीए की पढ़ाई । अधिकतर लोंगो को बीए की पढ़ाई करने से होने वाले फायदे के बारे में पता ही नहीं है। आज इस खबर के जरिए अलग-अलग विषयों से बीए करने से होने वाले फायदे , उसके बाद छात्रों को किस – किस फील्ड में नौकरी  के अवसर मिलते है इन सबके बारे में जानने को मिलेगा ।

बीए के लिए है काफी ऑप्शन

अभ्यर्थी को बीए में दो मेन विकल्प मिलते है  बीए ऑनर्स और बीए । बीए के अंदर छात्रों को सभी विषय एक साथ पढ़ाए जाते है , जबकि बीए ऑनर्स में छात्रों को किसी एक खास विषय में स्पेशलाइजेशन कराई जाती है।

यह भी पढे़ं : UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी की कौन सी परीक्षा किस तारीख को है, जानिए 2024 का शेड्यूल

किस विषय में कर सकते हैं स्पेशलाइजेशन

 BA ECONOMICS

मैथेमेटिकल मेथ्डस फॉर इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स , इंट्रोडक्ट्री माइक्रोनॉमिक्स आदि में स्पेशलाइजेशन कर सकते है।

BA ENGLISH

बीए इंग्लिश में छात्र यूरोपियन क्लासिक लिटेचर , इंग्लिश पोएट्री , इंग्लिश ड्रामा , पोस्ट वर्ल्ड वार 2 , वर्ल्ड लिटरेचर आदि में स्पेशलाइजेशन कर सकते है।

BA PSCHYOLOGY

एजुकेशनल साइकोलॉजी , सोशल साइकोलॉजी , डेवलेपमेंट साइकोलॉजी , फॉरेंसिक साइकोलॉजी आदि विषयों में भी छात्र अपना स्पेशलाइजेशन कर सकते है।

BA कोर्स

सामान्य बीए कोर्स करने के लिए भी छात्र के पास काफी बढ़िया विकल्प है जिसे करने के बाद उनकी अच्छी कमाई भी हो सकती है।

बीए आर्कियोलॉजी

बीए जर्नलिजम और मास कम्यूनिकेशन

बीए लॉ

बीए फाइन आर्ट्स

बीए सोशल वर्क

बीए इंग्लिश

बीए साइकोलॉजी आदि कोर्स भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: AI University: यहां शुरू होगी भारत की पहली AI यूनिवर्सिटी, करवाए जाएंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े विशेष कोर्स

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version