CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

CAREER TIPS : 12वीं खत्म होने के बाद सबसे बड़ी परेशानी जिसका सामना बच्चों को करना पड़ता है वो कि आखिर किस फील्ड को चुने , किस में अपना करियर बनाए । अभी कुछ दिनों पहले बिहार और यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के परिणाम जारी कर दिए है। जिसमें काफी सारे बच्चों ने सफलता प्राप्त कर ली है , लेकिन बारहवीं पास होने क् बाद असली मुश्किल जो बच्चों के सामने आती है वो यह है कि किस फील्ड को चुनें , किसमें अपनी आगे की पढ़ाई करें , किस फील्ड में उन्हे अच्छी सैलरी मिल सकती है ऐसे काफी प्रश्न उनके दिमाग में आते है । दसवीं के बाद बच्चें अपने हिसाब से अपनी स्ट्रीम को चुनते है कि उन्हें साइंस , कॉमर्स या फिर आर्टस लेनी है इसी तरह बारहवीं के बाद किस स्ट्रीम में उन्हें कौन-कौन से करियर के विकल्प मिल सकते है

साइंस स्ट्रीम में करियर विकल्प

जिस भी छात्रों ने अपनी बारहवीं साइंस स्ट्रीम से पूरी की है। उनके पास काफी सारे विकल्प है जैसै – बी.टेक , डॉक्टर , बीएस.सी कम्प्यूटर साइंस , बायोकैमिस्ट्री , अंतरिक्ष आदि की पढ़ाई कर सकते है। इन सबके अलावा भी काफी सारे ऑप्श्न हैं जिनमें छात्र अपने करियर को आगे बढा सकते है।वैसे सांइस स्ट्रीम को काफी मुश्किल विषय माना जाता है ,लेकिन आज कल अधिकतर बच्चे इसी स्ट्रीम को चुन कर अपना करियर इसी फील्ड में बनाना चाहते है, क्योंकि इसमें एक बार अच्छी जॉब लगने के बाद सैलपी भी काफी अच्छी मिलती है।

कॉमर्स स्ट्रीम में क्या है करियर ऑप्शन ?

माना जाता है कि कॉमर्स लिया हुआ बच्चा या तो सीए बनता है या फिर अपना खुद का बिजनेस करता है लेकिन इसमें इन सबके अलावा भी काफी सारे ऑप्शन है जैसे इस स्ट्रीम में छात्र बी.कॉम (ऑनर्स), सीएमए , सीएस , बीबीए , बीसीए में भी अपना करियर आगे बढा़ सकता है और इस फील्ड में सैलरी भी काफी अच्छी होती है।

यह भी पढे़ : Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

आर्टस में क्या है करियर ऑप्शन ?

माना जाता है कि आटर्स सबसे आसान सब्जेक्ट है लेकिन यह लोगो की गलत धारण है अधिकतर आर्टस वहीं बच्चा लेता है जिसे आगे जाकर सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करनी है। इस स्ट्रीम में काफी सारे करियर के विकल्प है जिसमें बच्चा आगे कुछ भी कर सकता है जैसे- लॉ, यूपीएससी , पत्रकारिता या फिर कोई भी सरकारी नौकरी कै लिए तैयारी कर सकता है ।

यह भी पढे़ : UPSC Free Coaching: जामिया में होगी UPSC की मुफ्त पढ़ाई, जल्दी करें अप्लाई नहीं तो रह जाएंगे पीछे

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version