CAREER TIPS : अधिकतर जगह बारहवीं के परिणाम घोषित कर दिए गए है। छात्र परिणाम जारी होने के बाद अब अपने फ्यूचर को लेकर काफी परेशान है कि आखिर किस फील्ड को चुने , किस में अपना करियर आगे बनाए। आज वैसे ही इस खबर के माध्यम से युवाओं को ड्रोन पॉयलट कोर्स के बारे में और किस तरह से उनको नौकरी मिलेगी इन सबकी जानकारी इस खबर में दी गई है। क्योंकि अधिकतर लोग इस पेशे से बिल्कुल अनजान है। लोंगो का मानना है कि पॉयलट सिर्फ वही होते है , जो हवाई जहाज उड़ाते है , लेकिन ड्रोन उड़ाने वालों को भी पॉयलट ही कहा जाता है।
ड्रोन पॉयलट आखिर है क्या
ड्रोन पॉयलट या ऑपरेटर एक ऐसा व्यक्ति होता है , जो ड्रोन को कंट्रोल करता है। यह एक तरह से मानव रहित हवाई वाहन है जो एक इंसान द्वारा संचालित किया जाता है। ड्रोन पॉयलट एक स्वचलित सॉफ्टवेयर या रिमोर्ट केट्रोल की मदद से इसको उड़ाने और इस पर नियंत्रण करने में सक्षम होता है। काफी सारे इंस्टीटयूट इसकी ट्रेंनिंग करवाते है।
क्या होनी चाहिए योग्यता
जो भी उम्मीदवार ड्रोन पॉयलट में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहता है वह किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और बारहवीं पास होना जरूरी है और उनकी न्यूनतम उम्र18 साल होनी भी आवश्यक है। इसके साथ केवल वहीं लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते है जो मूल रूप से भारतीय नागरिक हो।
यह इंस्टीटयूट कराते है ट्रेनिंग
ड्रोन पॉयलट कोर्स की ट्रेनिंग भारत में काफी सारी जगह होती है। ऐसे ही कुछ इंस्टीटयूट के नाम इस खबर में है , जो इस कोर्स की ट्रेनिंग देते हैं।
एडिसा ड्रोन प्राइवेट लिमिडेट
एकेडमी ऑफ कार्वर एविएशन प्राइवेट लिमिडेट
फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी , बेंगलुरू आदि इंस्टीटयूट है।
ये भी पढ़ें: AI University: यहां शुरू होगी भारत की पहली AI यूनिवर्सिटी, करवाए जाएंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े विशेष कोर्स
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।